डब्लू डब्लू ई (WWE) ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनने के लिए एक बार वर्ल्ड चैंपियनशिप, टैग टीम चैंपियनशिप, इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप और यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जीती होनी चाहिए। बहुत से लैजेंड्स यह टाइटल जीत चुके हैं और कुछ ऐसे है जो अभी WWE के मेन इवेंट का हिस्सा है। जैसे सैथ रॉलिंस, रोमन रेंस और द मिज़ इन्होंने यह सारे टाइटल जीत रखे हैं। WWE में कुछ सुपरस्टार्स ऐसे भी है जो ग्रैंड स्लैम पूरा करने के करीब हैं। कोई इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप और यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जीत चुका है तो वर्ल्ड चैंपियनशिप रहती है या टैग टीम चैंपियनशिप।
ये भी पढ़ें:WWE Rumor राउंड अप- रोमन रेंस के नए विरोधी का नाम सामने आया, पंक वापसी से एक कदम दूर?
यह 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने मिड-कार्ड चैंपियनशिप तो जीत रखी है। लेकिन अभी तक ग्रैंड स्लैम पूरा नहीं किया है-
#5 शैल्टन बैंजामिन
अपने हाल ही के करियर में शैल्टन WWE के लिए ज्यादा फ़ायदेमंद साबित नहीं हुए है। लेकिन वह 2002 से लेकर 2010 तक रॉ का एक महत्वपूर्ण हिस्सा थे। बैंजामिन एक बहुत बढ़िया एथलीट हैं उन्होंने तीन बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती हुई है। इसके साथ-साथ वह एक बार यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन और दो बार टैग टीम चैंपियन रह चुके हैं।
शैल्टन बैंजामिन ने अपना पहला इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल 2004 में क्रिस जैरिको को हराकर हासिल किया था। वह टाइटल बैंजामिन के पास 244 दिन तक था और यह उस समय की सबसे लंबी स्ट्रीक थी। बैंजामिन ने साल 2008 से 2009 के बीच यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप अपने पास लगभग 240 दिन तक रखी थी। इतने ज्यादा समय तक टाइटल जीते रखना ही दिखाता है कि शैल्टन WWE के लिए कितने महत्वपूर्ण हैं। लेकिन उन्हें ग्रैंड स्लैम चैंपियंस की लिस्ट में शामिल होने के लिए केवल एक वर्ल्ड टाइटल जीतना होगा।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं