ज़ेलिना वेगा पहली बार किसी टाइटल के लिए चैलेंज करेंगी
ज़ेलिना वेगा ने हाल ही के एक रॉ एपिसोड में मिकी जेम्स को हराकर WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस में असुका के खिलाफ रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच हासिल किया था। मेन रोस्टर में वो अधिकांश समय एक मैनेजर के रूप में ही नजर आती रही हैं लेकिन पिछले कुछ हफ्तों से उन्हें सिंगल्स पुश देने की कोशिश की जा रही है।
खास बात ये है कि ज़ेलिना वेगा पहली बार किसी चैंपियन को चैलेंज करने वाली हैं। एक ऐसा मौका जो उनके लिए यादगार बन सकता है लेकिन WWE ने इस मैच को किकऑफ शो का हिस्सा बना दिया है।
एजे स्टाइल्स को WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस में कभी हार नहीं मिली
इस साल एजे स्टाइल्स एजे स्टाइल्स WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप लैडर मैच में सैमी जेन और जैफ हार्डी को चुनौती देने वाले हैं। उन्होंने इस पीपीवी में अपना डेब्यू 2017 में किया था, जब उन्हें जिंदर महल के खिलाफ जीत मिली थी।
वहीं 2019 में उन्हें यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच में सेड्रिक एलेक्जेंडर के खिलाफ जीत मिली। यानी अभी तक क्लैश ऑफ चैंपियंस में उन्हें हार नहीं मिली है, इसलिए देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस साल भी जीत हासिल कर वो अपनी विनिंग स्ट्रीक को जारी रख पाते हैं या नहीं।