#4 बैकी लिंच का अपनी तरह से रिकॉर्ड दर्ज करना
पिछले कुछ समय में बैकी लिंच को दर्शकों की तरफ से काफी अच्छा सपोर्ट देखने को मिला है। बैकी लिंच ने WWE में स्मैकडाउन लाइव चैंपियनशिप जीती है और साथ ही वह 2019 के रॉयल रंबल मुकाबले की विनर भी हैं। रैसलमेनिया 35 में उनका मुकाबला विमेंस चैंपियनशिप के लिए शार्लेट फ्लेयर और रोंडा राउजी के खिलाफ होने वाला है।
पिछले साल बैकी लिंच रैसलमेनिया 34 में मेन कार्ड का हिस्सा नहीं बनी थी। उनका मुकाबला रैसलमेनिया के प्री शो में रखा गया था। लेकिन रैसलमेनिया 35 में वे मेन इवेंट करने वाली है और इसी के साथ वह पहली महिला खिलाड़ी बन जाएगी जिन्हें 1 साल के अंदर ही रैसलमेनिया के प्री मैच कार्ड से मैन मैच कार्ड में लड़ने का मौका मिला। इसके पहले किसी भी महिला रैसलर द्वारा ऐसा नहीं किया गया है।
#3 रैसलमेनिया इतिहास में सबसे लंबी होने वाली रैसलमेनिया
रैसलमेनिया WWE का सबसे बड़ा पे-पर व्यू भी माना जाता है। इस कारण यह शो काफी लंबा चलता है। पिछले साल के रैसलमेनिया 34 में पहली बार मैन बैटल रॉयल के साथ विमेंस बैटल रॉयल भी देखने को मिला था और उस रैसलमेनिया का हिस्सा 85 रैसलर बने थे। किंतु रैसलमेनिया 35 में 87 रैसलर को मुकाबले का हिस्सा बनाने के लिए एडवर्टाइज किया जा रहा है, साथ ही इस रैसलमेनिया में हमें 14 से अधिक मुकाबले देखने को मिलेंगे जो इस रैसलमेनिया को इतिहास की सबसे लंबी चलने वाली रैसलमेनिया बनाता है।