#2 कोफी किंग्सटन का WWE चैंपियन बनना
कोफी किंग्सटन और डेनियल ब्रायन के बीच स्टोरी लाइन काफी अच्छी दिखाई जा रही है जो रैसलमेनिया 35 में होने वाले WWE चैंपियनशिप मुकाबले खत्म होते हुए दिखेगी। इस मुकाबले के लिए कोफी किंग्सटन को विजेता के रूप में माना जा रहा है और इस जीत के साथ ही कोफी किंग्सटन एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करेंगे।
आज तक रैसलमेनिया में अमेरिका या कनाडा के बाहर देश का कोई भी रैसलर WWE चैंपियनशिप जीतने में नाकाम हुआ है। किंतु यदि कोफी किंग्सटन रैसलमेनिया 35 में WWE चैंपियनशिप जीत जाते हैं तो वह ऐसा करने वाले पहले गैर अमेरिकन या गैर कनाडियन रैसलर बन जाएंगे।
#1 रोंडा राउजी का पे-पर-व्यू रिकॉर्ड
रोंडा राउजी पिछले काफी लंबे समय से रॉ विमेंस चैंपियनशिप अपने पास रखने में सफल हुई हैं। रोंडा राउजी, सर्वाधिक लंबे समय तक विमेंस चैंपियनशिप अपने पास रखने वाली महिला रैसलर की लिस्ट में चौथे स्थान पर है, रोंडा राउजी ने पिछले 10 WWE पे-पर-व्यू में बिना हारे सफलतापूर्वक अपनी चैंपियनशिप बचाई है। WWE के इतिहास में सबसे ज्यादा लगातार 13 बार पे-पर-व्यू में लड़ते हुए अपनी चैंपियनशिप बचाने का रिकॉर्ड शार्लेट फ्लेयर के नाम है। यदि रोंडा राउजी रैसलमेनिया 35 में अपनी चैंपियनशिप बचाने में सफल होती हैं तब वह शार्लेट फ्लेयर के रिकॉर्ड तोड़ने की तरफ अपना एक कदम आगे बढ़ाएंगी, और जल्द ही यह रिकॉर्ड तोड़ सकती हैं।