सैमी जेन vs बॉबी लैश्ले का मैच जल्दी खत्म होगा
Ad
Ad
बॉबी लैश्ले ने साल 2018 में WWE में वापसी की थी और उनका पहला पीपीवी मैच सैमी जेन से मनी इन द बैंक पीपीवी में हुआ, जिसमें जेन चोटिल हो गए थे और उन्हें कई महीने का ब्रेक लेना पड़ा। अब सर्जरी कराने के बाद भी उन्हें समस्याएं आती रही हैं।
इस बार सर्वाइवर सीरीज में एक बार फिर दोनों की भिड़ंत होने वाली है। इस संबंध में Wrestling Observer की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले मैच को देखते हुए ये मैच बहुत जल्दी खत्म होने वाला है।
Edited by Aakanksha