नटालिया सबसे ज्यादा बार सर्वाइवर सीरीज का हिस्सा बनने वाली विमेंस सुपरस्टार हैं
Ad
Ad
नटालिया इस साल कई मौके मिलने के बाद भी सर्वाइवर सीरीज के लिए विमेंस टीम स्मैकडाउन टीम में जगह नहीं बना पाई हैं। खैर इस साल की स्थिति चाहे कुछ भी हो लेकिन वो अपने करियर में 7 बार सर्वाइवर सीरीज पीपीवी के मैचों में भाग ले चुकी हैं।
खास बात ये है कि सबसे ज्यादा बार अगर कोई विमेंस सुपरस्टार सर्वाइवर सीरीज पीपीवी में नजर आई हैं, तो वो नटालिया ही हैं।
Edited by Aakanksha