ब्रॉक लैसनर ने ड्रू मैकइंटायर में टैलेंट को देखा
इस साल WWE सुपरस्टार्स से बैकस्टेज एरिया में ब्रॉक लैसनर के साथ मुलाकात के बारे में पूछा गया था। इसी दौरान ड्रू मैकइंटायर ने भी लैसनर के साथ एक वाकये के बारे में बताया।
Sports Illustrated को दिए इंटरव्यू में मैकइंटायर ने कहा, "3MB के समय में बैकस्टेज उन्होंने मुझे बुलाया और कहा, 'तुम इस ग्रुप में फंसकर रह जाओगे।' उन्हें जरूर मुझे कुछ नजर आया होगा और अब मैं रेसलमेनिया 36 में उन्हें ही हराकर चैंपियन बना हूं।"
Edited by Aakanksha