आर ट्रुथ के साथ काम करना चाहते थे ब्रॉक लैसनर
जनवरी 2020 में ब्रॉक लैसनर एक कॉमेडी सैगमेंट का हिस्सा बने। असल में लैसनर को जानकारी नहीं थी कि उस सैगमेंट में क्या होने वाला है। एक तरफ ट्रुथ WWE के सबसे हास्यास्पद किरदारों में से एक हैं, वहीं लैसनर सबसे सीरियस किरदारों में से एक।
Uproxx को दिए इंटरव्यू में ट्रुथ ने उस सैगमेंट के बारे में बात करते हुए कहा, "लैसनर मेरे साथ काम करने के इच्छुक थे, उन्होंने इसके लिए कुछ आयडिया भी दिए। लैसनर ने उस सैगमेंट को वाकई में काफी एंजॉय किया था।"
Edited by Aakanksha