रिडल के साथ कभी मैच नहीं लड़ेंगे
WWE रॉयल रंबल 2020 के कुछ समय बाद साल की सबसे बहुचर्चित दुश्मनियों में से एक ने काफी सुर्खियां बटोरीं। रिडल ने ब्रॉक लैसनर के साथ काम करने की इच्छा जताई और ये भी कहा कि वो द बीस्ट को रिटायर करना चाहते हैं।
रिडल WWE हॉल ऑफ फेमर गोल्डबर्ग पर भी लगातार तंज़ कसते रहे हैं। रिडल ने talkSport को दिए इंटरव्यू में कहा कि लैसनर उनके खिलाफ कभी रिंग में ना उतरने की बात कह चुके हैं।
Edited by Aakanksha