कुछ दिन पहले WWE दिग्गज रहे मार्क हेनरी (Mark Henry) के AEW (ऑल एलीट रेसलिंग) को जॉइन करने की खबर ने पूरे प्रो रेसलिंग वर्ल्ड को चौंका दिया था। उन्होंने Double or Nothing पीपीवी में अपना AEW डेब्यू किया था और इसी इवेंट में पूर्व WWE सुपरस्टार लियो रश (Lio Rush) भी प्रोमोशन से जुड़े।हेनरी से पहले बिग शो (Big Show), क्रिस जैरिको (Chris Jericho), जॉन मोक्सली (Jon Moxley) और बिली गन (Billy Gunn) जैसे पूर्व WWE दिग्गज रेसलर्स AEW को जॉइन कर चुके हैं। 'World's Strongest Man' अब AEW की कमेंट्री टीम का हिस्सा होंगे और भविष्य में इन रिंग रिटर्न भी कर सकते हैं।ये भी पढ़ें: 4 बड़े सुपरस्टार्स जिन्हें WWE को रिलीज़ नहीं करना चाहिए थासाल 2017 में WWE में हेनरी ने रिटायरमेंट की घोषणा की थी और तभी से वो कंपनी में वो एक बैकस्टेज प्रोड्यूसर की भूमिका निभाते आ रहे थे। उनका WWE करियर 2 दशकों से भी ज्यादा समय तक चला और इसी लंबे करियर को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नजर मार्क हेनरी के बारे में ऐसी 5 बातों पर, जो आपने कभी नहीं सुनी होंगी।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने जॉन सीना को सबसे ज्यादा प्रभावित कियामार्क हेनरी कई स्टार रेसलर्स को WWE में लाए थेYou saw something in me, believed in me, opened the door for me, and changed my life! I could never thank you enough @TheMarkHenry #Wrestlemania35 pic.twitter.com/uTKX5mPfoO— Bianca Belair (@BiancaBelairWWE) April 9, 20192017 में इन रिंग कम्पटीशन से रिटायर होने के बाद मार्क हेनरी एक बैकस्टेज प्रोड्यूसर होने के अलावा रेसलर्स को भी काफी कुछ सीखने में मदद कर रहे थे। उन्होंने कई रेसलर्स को WWE में बड़ा सुपरस्टार बनने में भी मदद की है। इस बात को आप शायद ना जानते हों, लेकिन बियांका ब्लेयर और ब्रॉन स्ट्रोमैन को WWE में लाने में हेनरी का बहुत बड़ा योगदान रहा था।WWE नेटवर्क पर रिलीज़ हुई एक वीडियो में ब्लेयर ने कहा था कि उनके एक वीडियो पर मार्क हेनरी का कमेंट आया था, जिसे उन्होंने शुरुआत में फेक अकाउंट से किया गया कमेंट समझकर नजरंदाज कर दिया। बाद में उन्हें हेनरी से पर्सनल मैसेज आया, जिन्होंने ब्लेयर को WWE के एक ट्रेनिंग कैम्प का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया था।ये भी पढ़ें: 6 पूर्व WWE दिग्गज सुपरस्टार्स जो AEW को जॉइन कर सकते हैंकृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!