जॉन सीना के 5 बड़े और दिलचस्प आईडिया जिनका WWE ने प्रयोग किया

जॉन सीना
जॉन सीना

4- जॉन सीना का स्पिनर WWE चैंपियनशिप लाने में बड़ा योगदान था

2005 में जॉन सीना WWE चैंपियनशिप का एक नया डिजाइन लेकर आए थे। साथ ही ये डिजाइन WWE में 8 साल तक रहा था। कई सारे लोगों को शुरुआत में ये चीज़ पसंद नहीं आयी थी लेकिन बाद में इसे सबने स्वीकार किया।

जॉन सीना ने एक सैगमेंट में बताया था कि स्पिनर WWE चैंपियनशिप डिजाइन को लाने में उनका बड़ा योगदान रहा था। WWE को उनका ये आईडिया पसंद आया था और इस वजह से कंपनी में ये चैंपियनशिप देखने को मिली।

3- जॉन सीना ने बिग शो को बड़े चैंपियनशिप मैच का हिस्सा बनाया था

WWE ने रेसलमेनिया 25 के लिए जॉन सीना और ऐज के बीच WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच प्लान किया था। हालांकि, बिग शो ने 2019 के दौरान WWE नेटवर्क के एक शो में बताया कि जॉन सीना के कहने पर उन्हें मैच में जोड़ा गया।

बिग शो ने 2009 के दौरान जॉन सीना से मजाक में कहा था कि रेसलमेनिया में उन्हें मैच लड़ना चाहिए। जॉन सीना को ये चीज़ पसंद आयी और उन्होंने विंस मैकमैहन से रेसलमेनिया में ट्रिपल थ्रेट मैच की मांग की। इसके बाद रेसलमेनिया में बिग शो को मौका मिला।

ये भी पढ़ें:- 5 मौके जब ब्रॉक लैसनर ने अपना कैरेक्टर तोड़कर सबको चौंकाया

Quick Links