ब्रॉक लैसनर को WWE के इतिहास का सबसे बड़ा और ताकतवर सुपरस्टार माना जाएगा। ब्रॉक ने काफी कम समय में WWE में सफलता हासिल की थी और कई सारे दिग्गजों को हराया था। इसके बाद उन्होंने WWE के बाहर जाकर भी काम किया और नाम कमाया। 2012 में उनका रिटर्न हुआ और वो ज्यादा बड़े सुपरस्टार बन गए।OUT GOES THE BEAST!@DMcIntyreWWE has eliminated @BrockLesnar from the #MensRumble! #RoyalRumble pic.twitter.com/Con5zKqS8m— WWE (@WWE) January 27, 2020ब्रॉक लैसनर पिछले कुछ सालों में काफी ज्यादा प्रसिद्ध हुए हैं और वो WWE के मेन इवेंट सिन का मुख्य हिस्सा रहे हैं। इस समय वो WWE में नहीं है लेकिन फिर भी वो काफी ज्यादा चर्चा का विषय है। वो पिछले 18 साल से WWE के टेलीविजन पर नजर आ रहे हैं। ब्रॉक लैसनर ने इस दौरान काफी सारे बदलाव किये हैं।1️⃣7️⃣ years ago today, #BrockLesnar and @RealKurtAngle competed in one of the greatest matches ever contested on #SmackDown. Relive it here: https://t.co/YyaGjnGcLZ pic.twitter.com/6irW3PrvWb— WWE (@WWE) September 18, 2020पिछले 8 सालों में वो अलग ही स्टार के रूप में सामने आए हैं। ब्रॉक लैसनर को देखकर लगता है कि वो हमेशा ही सुपरस्टार्स को तबाह करते हैं लेकिन कभी-कभी लाइव टेलीविजन पर द बीस्ट काफी मनोरजंक अंदाज में नजर आ चुके हैं। इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 मौकों के बारे में जब ब्रॉक लैसनर ने अपना कैरेक्टर तोड़ा और सबको चौंका दिया।5- जब ब्रॉक लैसनर ने Raw में फैंस से हाथ मिलाएब्रॉक लैसनर काफी अलग सुपरस्टार है और वो ज्यादा लोगों के करीब रहना पसंद नहीं करते। इस वजह से वो रिंगसाइड पर मौजूद सुपरस्टार्स से हाथ भी नहीं मिलाते। साथ ही हील स्टार्स ऐसा नहीं करते।2017 में सर्वाइवर सीरीज पीपीवी के बिल्डअप के दौरान Raw के एपिसोड में हेमन ने अपना जबरदस्त प्रोमो कट किया। इसके बाद वो रिंग से जाने लगे और इस दौरान रिंगसाइड पर छोटे बच्चे बैठे हुए थे। ब्रॉक लैसनर ने यहां अपना हील कैरेक्टर तोड़ा और उन छोटे बच्चों से हाथ मिलाया।ये भी पढ़ें:- 5 सुपरस्टार्स जिन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप या WWE चैंपियनशिप के लिए मौका जरूर मिलना चाहिए