WWE में कई सारे मौके आए हैं जब अलग-अलग मिस्ट्री एंगल्स देखने को मिले हैं। WWE इन शॉकिंग स्टोरीलाइन को बनाता है, ताकि व्यूअरशिप में फायदा हो। WWE का ये तरीका हमेशा ही काम करता है क्योंकि जब भी मिस्ट्री एंगल दिखाया जाता है तो हर जगह वो चर्चा का विषय बन जाता है।पिछले कुछ सालों में मिस्ट्री एंगल्स के शानदार परिणाम देखने को मिले हैं। कई बार WWE ने फैंस को शुरुआत में सवालों में रखा और फिर उन्हें एक शानदार सरप्राइज दिया। इसके अलावा कुछ ऐसे भी मौके आए हैं जब WWE ने मिस्ट्री स्टोरीलाइन दिखाई है लेकिन उसके अंत से ज्यादा लोग खुश नहीं रहे।Eric Rowan wins Roman Reigns at clash of champions https://t.co/WkH4xh4uJn pic.twitter.com/nPLnV4ioCl— Zeeboy_ (@benjamyntanko) September 16, 2019ये भी पढ़ें:- WWE सुपरस्टार्स की एक फैन के तौर पर कुछ ऐसी फोटो जो आपको जरूर देखनी चाहिएकभी-कभी WWE ने गलत तरीके से मिस्ट्री के पीछे छुपे सुपरस्टार्स को दिखाया तो कभी उन्होंने इस चीज़ में काफी देर कर दी। इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 खराब मिस्ट्री स्टोरीलाइन के बारे में और उनके पीछे किन सुपरस्टार्स को मौजूद होना चाहिए था।5- जब जेसन जॉर्डन असल में WWE दिग्गज कर्ट एंगल के बेटे निकले(PHOTO) Jason Jordan Reunited with Kurt Angle Before Raw: https://t.co/CPyYhcdjDs pic.twitter.com/J9MEbqA9vp— Pro Wrestling Sheet (@WrestlingSheet) November 13, 20182017 के दौरान कर्ट एंगल की एक मिस्ट्री स्टोरीलाइन चल रही थी। 2017 के दौरान कर्ट एंगल को लगातार अनजान मैसेज और कॉल्स आ रहे थे। ये उस समय चर्चा का विषय बन गया था। साथ ही एंगल ने जुलाई के दौरान एक एपिसोड पर बताया कि WWE में उनका बेटा मौजूद है लेकिन इस बारे में उन्हें नहीं पता था।इसके बाद पता चला कि वो सुपरस्टार जेसन जॉर्डन थे। इसके बाद जेसन को पुश मिला और वो टैग टीम चैंपियन बने। खैर, बहुत सारे लोग इस चीज़ से खुश नहीं थे। हर किसी का मानना था कि चैड गेबल को कर्ट एंगल का बेटा होना चाहिए था क्योंकि दोनों सुपरस्टार्स में काफी सारी चीज़ें एक जैसी थी। जेसन की किस्मत खराब रही क्योंकि कुछ महीनों बाद वो चोटिल हो गए और उन्होंने रेसलिंग करना बंद कर दिया।ये भी पढ़ें:- 5 सुपरस्टार्स जिन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप या WWE चैंपियनशिप के लिए मौका जरूर मिलना चाहिए