WWE में इस समय कई सारे सुपरस्टार्स मौजूद है, जो बचपन में WWE के फैंस रह चुके हैं। इस समय रोमन रेंस और साशा बैंक्स सहित अन्य कई सारे स्टार्स लाइव टीवी पर हर हफ्ते अपना जलवा बिखेरते हैं। हालांकि, वो WWE में आने से पहले कुछ सुपरस्टार्स को अपना आदर्श मानते थे।उन सुपरस्टार्स ने बचपन से WWE को देखा और उसके बड़े फैन रहे। साथ ही बड़े होकर उन्होंने इसी ओर रुख करने का निर्णय लिया। इसलिए हम बात करने वाले हैं 6 सुपरस्टार्स के बारे में जो बचपन में अपने पसंदीदा WWE स्टार के साथ तस्वीर ले चुके हैं।6- WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर View this post on Instagram Seen this pic making the rounds online & occurred to me we have something in common. Two Title matches at #WrestleMania in one night.....not sure this kid would’ve believed you! #Yokozuna 🤙🏻 A post shared by Drew McIntyre (@dmcintyrewwe) on Apr 9, 2020 at 1:15pm PDTड्रू मैकइंटायर इस तस्वीर में WWE दिग्गज योकोजुना के साथ नजर आ रहे हैं। मैकइंटायर इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर भी साझा कर चुके हैं। ये तस्वीर उनके लिए काफी खास है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया था कि उन्होंने और योकोजुना ने एक ही रेसलमेनिया में दो बार WWE चैंपियनशिप को डिफेंड किया है।ये भी पढ़ें:- WWE के तीन सबसे बड़े पार्ट-टाइम दिग्गज सुपरस्टार्स जिन्हें शील्ड ने ट्रिपल पावरबॉम्ब दिया ड्रू ने ब्रॉक लैसनर को रेसलमेनिया में हराया था लेकिन इसके बाद उनका सामना बिग शो से भी हुआ था। योकोजुना ने भी ब्रेट हार्ट को हराया था और बाद में उनका सामान हल्क होगन से हुआ था।5- क्रिस जैरिकोक्रिस जैरिको WWE के सबसे प्रसिद्ध सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं। उन्होंने WWE में काफी सारी चैंपियनशिप जीती है। खैर, वो बचपन से ही प्रोफेशनल रेसलिंग के बड़े समर्थक रहे हैं।वो बचपन में रिकी स्टीमबोट के साथ फोटो क्लिक करा चुके हैं। उस समय रिकी को नहीं पता होगा कि वो इस बच्चे के साथ बैकलैश 2009 में एक सिंगल्स मैच भी लड़ेंगे। इस समय क्रिस जैरिको ऑल एलीट रेसलिंग में काम कर रहे हैं और अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित कर रहे हैं। Chris Jericho and Tony Schiavone - 22 years apart! #WCW #AEW pic.twitter.com/pXhVFHeiVC— Aaron Rift of NoDQ.com (@aaronrift) September 18, 2020ये भी पढ़ें:- 4 बड़े सुपरस्टार्स जो WWE चैंपियनशिप जीतना डिजर्व करते हैं, लेकिन उन्हें सही से इस्तेमाल नहीं किया गया