WWE में इस समय कई सारे सुपरस्टार्स मौजूद है, जो बचपन में WWE के फैंस रह चुके हैं। इस समय रोमन रेंस और साशा बैंक्स सहित अन्य कई सारे स्टार्स लाइव टीवी पर हर हफ्ते अपना जलवा बिखेरते हैं। हालांकि, वो WWE में आने से पहले कुछ सुपरस्टार्स को अपना आदर्श मानते थे।
उन सुपरस्टार्स ने बचपन से WWE को देखा और उसके बड़े फैन रहे। साथ ही बड़े होकर उन्होंने इसी ओर रुख करने का निर्णय लिया। इसलिए हम बात करने वाले हैं 6 सुपरस्टार्स के बारे में जो बचपन में अपने पसंदीदा WWE स्टार के साथ तस्वीर ले चुके हैं।
6- WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर
ड्रू मैकइंटायर इस तस्वीर में WWE दिग्गज योकोजुना के साथ नजर आ रहे हैं। मैकइंटायर इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर भी साझा कर चुके हैं। ये तस्वीर उनके लिए काफी खास है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया था कि उन्होंने और योकोजुना ने एक ही रेसलमेनिया में दो बार WWE चैंपियनशिप को डिफेंड किया है।
ये भी पढ़ें:- WWE के तीन सबसे बड़े पार्ट-टाइम दिग्गज सुपरस्टार्स जिन्हें शील्ड ने ट्रिपल पावरबॉम्ब दिया
ड्रू ने ब्रॉक लैसनर को रेसलमेनिया में हराया था लेकिन इसके बाद उनका सामना बिग शो से भी हुआ था। योकोजुना ने भी ब्रेट हार्ट को हराया था और बाद में उनका सामान हल्क होगन से हुआ था।
5- क्रिस जैरिको
क्रिस जैरिको WWE के सबसे प्रसिद्ध सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं। उन्होंने WWE में काफी सारी चैंपियनशिप जीती है। खैर, वो बचपन से ही प्रोफेशनल रेसलिंग के बड़े समर्थक रहे हैं।
वो बचपन में रिकी स्टीमबोट के साथ फोटो क्लिक करा चुके हैं। उस समय रिकी को नहीं पता होगा कि वो इस बच्चे के साथ बैकलैश 2009 में एक सिंगल्स मैच भी लड़ेंगे। इस समय क्रिस जैरिको ऑल एलीट रेसलिंग में काम कर रहे हैं और अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- 4 बड़े सुपरस्टार्स जो WWE चैंपियनशिप जीतना डिजर्व करते हैं, लेकिन उन्हें सही से इस्तेमाल नहीं किया गया
4- रैंडी ऑर्टन
रैंडी ऑर्टन इस समय WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक है। वो एक समय पर हल्क होगन के बड़े फैन रहे हैं। ऑर्टन की ये अनोखी तस्वीर शायद ही किसी ने देखी होगी।
हल्क को उस समय नहीं पता होगा कि वो इस छोटे बच्चे के साथ समरस्लैम 2006 में एक मैच लड़ेंगे। खैर, उस मैच में रैंडी ऑर्टन को हार का सामना जरूर करना पड़ा था। ऑर्टन और हल्क दोनों ही काफी बड़े सुपरस्टार्स है।
3- बेली
बेली इस समय WWE की टॉप विमेंस स्टार्स में से एक है और वो SmackDown विमेंस चैंपियन भी है। WWE में उन्हें काफी कम समय में जबरदस्त सफलता मिली है।
वो बचपन से ही WWE की फैन रही है। उनकी WWE दिग्गज ब्रेट हार्ट के साथ ये तस्वीर साफ तौर पर बताती है कि वो WWE की बड़ी फैन रही है। अब वो अपने प्रदर्शन से अन्य बच्चों को अपना फैन बना रही है। भविष्य में वो और भी ज्यादा सफलता हासिल कर सकती हैं।
ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जिनकी 2020 में वापसी ने काफी बड़ा धमाका कर दिया
2- साशा बैंक्स
साशा बैंक्स भी बेली की तरह ही बचपन से ही WWE को देखते आ रही है और वो इस बिजनेस की बड़ी प्रशंसक रही है। वो WWE में सफल होने से पहले जॉन सीना के साथ तस्वीर ले चुकी है।
इस तस्वीर में जॉन सीना, साशा बैंक्स और प्रसिद्ध रैपर स्नूप डॉग मौजूद है। साशा बैंक्स और स्नूप डॉग कजिन है और वो रेसलमेनिया में साशा बैंक्स की एंट्रेंस के दौरान भी साथ नजर आ चुके हैं।
1- WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस
रोमन रेंस WWE के सबसे बड़े स्टार है और इस समय वो कंपनी का मुख्य चेहरा है। वो काफी पहले से WWE को फॉलो करते आ रहे हैं। साथ ही वो कई सारे WWE दिग्गजों के साथ सफल होने से पहले नजर आ चुके हैं।
रोमन रेंस इस तस्वीर में काफी छोटे हैं। खैर, रोमन रेंस और हल्क होगन साथ में काम करते हुए नजर आ चुके हैं जहां द बिग डॉग क्राउन ज्वेल में टीम फ्लेयर के खिलाफ टीम होगन के लीडर थे।
ये भी पढ़ें:- 3 सुपरस्टार्स जो शायद फिर कभी WWE चैंपियन नहीं बन पाएंगे