WWE में इस समय कई सारे सुपरस्टार्स है जो काफी ज्यादा टैलेंटेड है लेकिन उन्हें सही तरह से पुश नहीं मिल रहा है। अगर किसी भी स्टार को WWE में सफल होना है तो उसे पहले अपने प्रदर्शन से फैंस को प्रभावित करना होता है। साथ ही उस स्टार को WWE मैनेजमेंट का ध्यान भी अपनी ओर खींचना पड़ता है।इसके बाद उस सुपरस्टार को पुश मिलता है। इस समय WWE में कई सारे ऐसे सुपरस्टार्स है जो काफी टैलेंटेड है। साथ ही वो वर्ल्ड चैंपियन बनना डिजर्व करते हैं लेकिन इस समय कंपनी उन्हें सही तरह से उपयोग नहीं कर पा रही है। इसलिए हम बात करने वाले हैं 4 टैलेंटेड स्टार्स के बारे में जो वर्ल्ड चैंपियन बनना डिजर्व करते हैं लेकिन WWE उनका गलत उपयोग कर रहा है।4- WWE स्टार सिजेरोSuch a cool picture. It encompasses so many things... #DesireDedicationWork #SmackDown pic.twitter.com/0neWRT2KOH— Cesaro “Espresso” (@WWECesaro) September 13, 2020सिजेरो WWE के सबसे टैलेंटेड स्टार है। उनके पास कंपनी का टॉप स्टार बनने के सारे गुण है लेकिन WWE उन्हें इस लायक नहीं समझता। इस समय वो नाकामुरा के साथ टैग टीम में मौजूद है और उनके पास SmackDown टैग टीम टाइटल्स है। ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जिनकी 2020 में वापसी ने काफी बड़ा धमाका कर दिया वो पिछले कई सालों से मिड-कार्ड डिवीजन में संघर्ष कर रहे हैं। कई मौकों पर फैंस ने सिजेरो की खराब बुकिंग को लेकर सवाल उठाए है लेकिन उन्हें बड़ा पुश नहीं दिया गया। वो भविष्य में वर्ल्ड चैंपियन बनना डिजर्व करते हैं।3- बिग ईBig E is the perfect person to win the Men’s Rumble next year. He does fantastic in long matches and I think he would be a fresh winner that everybody would enjoy. It would be a easy way to setup Reigns vs. Big E for Mania too. WWE should have Big E start at #1 too. #WWE pic.twitter.com/UvepHCVCN7— E.K.O. (@ekowrestling88) September 16, 2020बिग ई पिछले कई सालों से टैग टीम डिवीजन में नजर आ रहे हैं। हाल ही में उन्हें सिंगल्स स्टार के रूप में चमकने का मौका मिला था लेकिन WWE उन्हें सही तरह से उपयोग नहीं कर पाया।उनमें टॉप स्टार बनने के सारे गुण है और WWE में वो खुद को स्थापित कर चुके हैं। ऐसे में उन्हें जरूर ही वर्ल्ड चैंपियन बनना चाहिए। इस समय उन्हें ज्यादा अच्छा पुश नहीं दिया जा रहा।ये भी पढ़ें:- WWE के तीन सबसे बड़े पार्ट-टाइम दिग्गज सुपरस्टार्स जिन्हें शील्ड ने ट्रिपल पावरबॉम्ब दिया