WWE में इस समय दो मुख्य चैंपियनशिप है और दोनों अलग-अलग ब्रांड पर मौजूद है। WWE चैंपियनशिप का काफी बड़ा इतिहास रहा है। कंपनी की ये चैंपियनशिप काफी सालों से मौजूद है और कई सारे बड़े स्टार्स इस टाइटल को जीत चुके हैं। इस चैंपियनशिप की वजह से कुछ स्टार्स को काफी ज्यादा फायदा हुआ और उन्हें टॉप स्टार बनने में मदद मिली।कई सारे ऐसे सुपरस्टार्स है जो WWE की इस टॉप चैंपियनशिप को अलग-अलग मौकों पर जीत चुके हैं। इसके साथ ही कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स जिन्हें सिर्फ एक बार ही इस बड़े टाइटल को जीतने का मौका मिला है। WWE में इस समय काफी सारे पूर्व WWE चैंपियंस मौजूद है।The night I almost became the @WWE Champion! What could’ve gone so horribly wrong?!? Check out my @WWENetwork Collection & relive some of my favorite moments now: https://t.co/ZkMvU7XHnd #TBT @TripleH pic.twitter.com/Q1nJ9sjbd6— Stephanie McMahon (@StephMcMahon) September 27, 2018ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जिनकी 2020 में वापसी ने काफी बड़ा धमाका कर दियाइस दौरान कुछ ऐसे सुपरस्टार्स है जो भविष्य में जरूर ही एक बार फिर WWE चैंपियन बनेंगे। इसके साथ ही कुछ WWE सुपरस्टार्स को शायद ही फिर कभी चैंपियन बनने का मौका मिलेगा। इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 सुपरस्टार्स के बारे में जो शायद फिर कभी WWE चैंपियन नहीं बन पाएंगे।3- WWE दिग्गज ट्रिपल एच21 years ago today, Triple H defeated Mankind to become WWE Champion for the first time. pic.twitter.com/O03xdbsCa2— 90s WWE (@90sWWE) August 23, 2020ट्रिपल एच WWE के सबसे बड़े स्टार्स में से एक रहे हैं। इस स्टार ने 14 बार WWE की टॉप चैंपियनशिप पर कब्जा किया है। वो काफी कम सुपरस्टार्स में से एक है जो 10 से ज्यादा बार इस टाइटल को जीत चुके हैं।अंतिम बार वो रॉयल रंबल 2016 में चैंपियन बने थे। इसके कुछ महीनों बाद ही रेसलमेनिया में वो टाइटल हार गए थे। अब उनका चैंपियन बनना काफी मुश्किल है। WWE अब नए स्टार्स पर ध्यान दे रहा है। साथ ही ट्रिपल एच अब बैकस्टेज मैनेजमेंट में काफी ध्यान दे रहे हैं। इस वजह से उन्होंने मैच लड़ना भी कम कर दिए हैं।ये भी पढ़ें:- 4 बड़े सुपरस्टार्स जो WWE चैंपियनशिप जीतना डिजर्व करते हैं, लेकिन उन्हें सही से इस्तेमाल नहीं किया गया