जॉन सीना के 5 बड़े और दिलचस्प आईडिया जिनका WWE ने प्रयोग किया

जॉन सीना
जॉन सीना

2- समरस्लैम 2010 के अंत का आईडिया जॉन सीना का था

समरस्लैम 2010 में जॉन सीना के नेतृत्व में टीम WWE का सामना टीम नेक्सस से हुआ था। जॉन सीना ने मैच को अंत करने का अलग आईडिया WWE को दिया था और मैकमैहन ने इसे स्वीकारा।

जैरिको और ऐज ने 'टॉक इज जैरिको' के एक एपिसोड में इस बारे में बात की थी। उन्होंने बताया था कि नेक्सस मैच जीतने वाली थी लेकिन सीना चाहते थे कि फैंस खुश होकर घर जाए। इस वजह से अंत में जॉन सीना ने अकेले नेक्सस के बचे हुए सदस्यों को हराकर मैच जीता।

1- जॉन सीना ने अपना थीम सॉन्ग और एल्बम बनाया था

अक्सर WWE में सुपरस्टार्स को थीम सॉन्ग बनाकर दिए जाते हैं लेकिन जॉन सीना ने अपने डॉक्टर ऑफ थगोनॉमिक्स गिमिक के लिए खुद थीम सॉन्ग बनाने का आईडिया दिया था।

साथ ही बाद में उन्होंने 2005 में 'यू केंट सी मी' रैप एल्बम बनाई। WWE में उनकी सफलता का राज उनका अलग गिमिक और थीम सॉन्ग रहा है।

ये भी पढ़ें:- ब्रॉक लैसनर के 4 बड़े और दिलचस्प आईडिया जिनका WWE ने प्रयोग किया

Quick Links

App download animated image Get the free App now