4- WrestleMania 37 के बाद WWE द्वारा अपने सुपरस्टार्स को रिलीज करना
WWE इस साल अपने कई सुपरस्टार्स को रिलीज कर चुकी है और कंपनी द्वारा रिलीज किये गए सुपरस्टार्स में ब्रॉन स्ट्रोमैन, एलिस्टर ब्लैक, समोआ जो जैसे बड़े स्टार्स भी शामिल हैं। पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन रिलीज किये जाने से पहले WWE चैंपियनशिप पिक्चर का हिस्सा हुआ करते थे।
वहीं, एलिस्टर ब्लैक रिलीज किये जाने से पहले SmackDown के एक एपिसोड के दौरान वापसी करके बिग ई पर हमला करते हुए दिखाई दिए थे। पेटन रॉयस, बिली के और रूबी रायट जैसे सुपरस्टार्स को भी उस वक्त रिलीज किया गया जब इन सुपरस्टार्स ने मोमेंटम हासिल करना शुरू किया था। यह कहना गलत नहीं होगा कि WWE का स्ट्रोमैन, एलिस्टर ब्लैक जैसे कुछ बड़े स्टार्स को रिलीज करने का फैसला गलत था।
3- शार्लेट फ्लेयर का WWE Raw विमेंस चैंपियनशिप पिक्चर में शामिल होना
शार्लेट फ्लेयर WWE इतिहास की सबसे बेहतरीन विमेंस स्टार्स में से एक हैं, हालांकि, उन्हें बार-बार टाइटल पिक्चर का हिस्सा बनाना प्रश्न खड़ा करता है। शार्लेट फ्लेयर ने कुछ समय पहले वापसी के बाद असुका के साथ मिलकर विमेंस टैग टीम टाइटल्स जीत लिया था और टाइटल हारने के बाद शार्लेट ने ब्रेक ले लिया था।
इसके बाद शार्लेट वापसी करने के तुरंत बाद Raw विमेंस चैंपियनशिप पिक्चर में शामिल हो गई और वह Hell in a Cell में वर्तमान चैंपियन रिया रिप्ली का सामना करने वाली हैं। हालांकि, बार-बार शार्लेट को चैंपियनशिप पिक्चर का हिस्सा बनाना काफी बड़ी गलती है क्योंकि इससे दूसरे सुपरस्टार्स को टाइटल पिक्चर में आने का मौका नहीं मिल पा रहा है।