2- शेन मैकमैहन की WWE में वापसी
शेन मैकमैहन ने WWE में वापसी के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ फ्यूड की शुरूआत की थी और वह WWE Raw में इस फ्यूड के दौरान लगातार स्ट्रोमैन को बेवकूफ दिखाने की कोशिश कर रहे थे। इसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच WrestleMania 37 में स्टील केज मैच देखने को मिला और इस मैच में स्ट्रोमैन, शेन को हराने में कामयाब रहे थे।
हालांकि, इस फ्यूड की वजह से स्ट्रोमैन को कोई फायदा नहीं हुआ था और इस फ्यूड के शुरू होने से पहले स्ट्रोमैन WWE चैंपियनशिप पिक्चर में शामिल होने के काफी करीब आ गए थे। इस फ्यूड की वजह से स्ट्रोमैन के मोमेंटम में काफी कमी आई थी और इससे पहले वह पूरी तरह ट्रैक पर आ पाते, WWE ने उन्हें रिलीज कर दिया।
1- WWE Raw में रेट्रीब्यूशन की बुकिंग
रेट्रीब्यूशन की WWE में काफी अच्छी शुरूआत हुई थी और शुरूआत में टी-बार, रेट्रीब्यूशन के सोशल मीडिया अकाउंट्स को हैंडल कर रहे थे। इस दौरान टी-बार ने ऑनलाइन काफी अच्छे से फैंस और अपने प्रतिदंद्वियों को ट्रोल किया था। हालांकि, हर्ट बिजनेस के खिलाफ लगातार कई हार के बाद रेट्रीब्यूशन के मोमेंटम में काफी कमी आई थी।
इसके बाद मुस्तफा अली इस ग्रुप के लीडर के रूप में सामने आए थे लेकिन उनके लीडर के रूप में सामने आने के बाद इस ग्रुप को कोई फायदा नहीं हुआ और आखिर में रेट्रीब्यूशन का अस्तित्व समाप्त हो गया। इसके बजाए अगर रेट्रीब्यूशन के लीडरशिप के लिए अली और टी-बार के बीच फ्यूड होता तो इस फ्यूड से इन दोनों ही सुपरस्टार्स को काफी फायदा होता।