WWE लैजेंड जॉन सीना (John Cena) की Money in the Bank पीपीवी में वापसी देखने को मिली थी। हालांकि, SummerSlam 2021 में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस का सामना करने के बाद से ही वह एक बार फिर WWE टेलीविजन से गायब हो चुके हैं। बता दें, जॉन सीना (John Cena) सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 16 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं जबकि ट्विटर पर उन्हें 13 मिलियन से ज्यादा लोगों ने फॉलो कर रखा है।हालांकि, सीना ने इंस्टाग्राम पर किसी को भी फॉलो नहीं कर रखा है लेकिन उन्होंने ट्विटर पर काफी सारे लोगों को फॉलो कर रखा है। पूर्व WWE चैंपियन जॉन सीना द्वारा ट्विटर पर फॉलो किये गए लोगों में भारत के कई दिग्गज क्रिकेटर्स भी शामिल हैं। यही नहीं, सीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई दिग्गज भारतीय क्रिकेटर्स की तस्वीर भी पोस्ट कर रखी है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 दिग्गज क्रिकेटर का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें WWE सुपरस्टार जॉन सीना ट्विटर पर फॉलो करते हैं।5- WWE सुपरस्टार जॉन सीना ट्विटर पर विराट कोहली को फॉलो करते हैंDinesh Dhfpᴿᵃᵈʰᵉˢʰʸᵃᵐ💞@dineshkohlifan@TrendVirat @imVkohli @JohnCena Global Craze of King8:38 AM · Jun 12, 20214@TrendVirat @imVkohli @JohnCena Global Craze of King https://t.co/UTCNjOIXKkऐसा लग रहा है कि जॉन सीना, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के बहुत बड़े प्रशंसक हैं। यही कारण है कि सीना कई मौकों पर विराट की इंस्टाग्राम पर तस्वीर पोस्ट कर चुके हैं। यही नहीं, जॉन सीना ने विराट कोहली को ट्विटर पर फॉलो भी कर रखा है। हालांकि, विराट कोहली, सीना को ट्विटर पर फॉलो नहीं करते हैं। बता दें, विराट कोहली के ट्विटर पर 43.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। View this post on Instagram A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)विराट कोहली ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक स्टेटमेंट जारी करते हुए बताया कि वह इस साल होने जा रहे T20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय T20 टीम की कप्तानी छोड़ देंगे। हालांकि, विराट कोहली कप्तानी छोड़ने के बाद भी भारत के लिए T20 क्रिकेट खेलते रहेंगे और साथ ही वो भारत की वनडे और टेस्ट टीम की कप्तानी करना जारी रखेंगे।