5 लैजेंड सुपरस्टार्स जो WWE, WCW और AEW में नजर आ चुके हैं

ब्रेट हार्ट
ब्रेट हार्ट

डस्टिन रोड्स को WWE में गोल्डस्ट के नाम से जाना जाता था

youtube-cover

1990 और 1991 के बीच डस्टिन रोड्स ने WWE में काम किया था लेकिन कुछ समय बाद ही WCW में वापस लौट आए और मिड-कार्ड डिवीजन के बड़े सुपरस्टार बने। अपने लंबे करियर में उन्होंने कई बार WCW और WWE को छोड़ा और बाद में ज्वॉइन भी किया था।

2019 में WWE से रिलीज़ होने के बाद लैजेंड सुपरस्टार ने AEW को ज्वॉइन किया, जहाँ उन्होंने अपना पहला मैच अपने भाई कोडी के साथ लड़ा। इस मैच को प्रो रेसलिंग यूनिवर्स ने काफी पसंद भी किया था।

ये भी पढ़ें: 5 बड़े प्रो रेसलिंग सुपरस्टार्स जो WWE में आते-आते रह गए

डायमंड डलास पेज

डायमंड डलास पेज
डायमंड डलास पेज

डायमंड डलास पेज को 1990 के दशक के WCW के शानदार सफर के लिए जाना जाता है। इस बीच वो 3 बार वर्ल्ड चैंपियन भी बने। विंस मैकमैहन द्वारा WCW के खरीदे जाने के बाद उन्होंने WWE में भी काम किया लेकिन कुछ समय बाद ही कंपनी छोड़ दी थी।

इसके बाद भी उन्होंने 2011-2017 तक WWE में काम किया लेकिन 2019 में उन्होंने AEW के ऑफर को स्वीकार किया था।

Quick Links