साल के WWE के पहले पीपीवी यानी Royal Rumble से ही Wrestlemania के लिए स्टोरीलाइंस की शुरुआत होती है। Royal Rumble 2021 भी अब कुछ ही दिन दूर रह गया है, जिसके लिए Royal Rumble मैचों के अलावा कई बड़े और धमाकेदार मैचों की पुष्टि की गई है।
Wrestlemania 37 में अक्सर कई दिग्गज सुपरस्टार्स की वापसी देखने को मिलती है। इस बार कयास लगाए जा रहे हैं कि द रॉक(The Rock) वापसी कर रोमन रेंस(Roman Reigns) को WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चुनौती दे सकते हैं। लेकिन ये बात विंस मैकमैहन(Vince Mcmahon) पर निर्भर करती है।
ये भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार द फीन्ड के लिए Wrestlemania 37 में 5 धमाकेदार प्रतिद्वंदी
वहीं लाइव क्राउड की वापसी भी इस मैच के होने या ना होने में अहम भूमिका निभा सकती है। अभी तक इस बारे में कोई संकेत नहीं मिले हैं कि WWE एरीना में कब तक लाइव ऑडियंस की वापसी होगी। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 5 दिग्गज सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे जो शायद Wrestlemania 37 में नजर नहीं आएंगे।
ये भी पढ़ें: 4 बड़े सुपरस्टार्स जो WWE में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर को हरा चुके हैं
पूर्व WWE चैंपियन ट्रिपल एच
ट्रिपल एच पिछले काफी समय से Wrestlemania का अभिन्न हिस्सा बने रहे हैं, एक ऐसा शो जिसके कई ऐतिहासिक मोमेंट्स में द गेम भी शामिल रहे। साल के सबसे बड़े शो में नजर आने के मामले में वो द अंडरटेकर के बाद दूसरे स्थान पर मौजूद हैं।
साल 2020 में 13 साल बाद ऐसा पहली बार देखा गया जब शो में ट्रिपल एच मौजूद ना रहे हों। 2007 में उन्होंने चोट के कारण Wrestlemania को मिस किया था, वहीं 2020 को लेकर उनका कहना था कि अब वो ऑफिस के काम में बहुत व्यस्त रहने लगे हैं, इसलिए टीवी पर नजर आना उनके लिए संभव नहीं है।
ये भी पढ़ें: WWE Wrestlemania 37 को लेकर 5 बड़े सवाल जिनका जवाब मिलना अभी बाकी है
लेकिन हाल ही में उन्होंने वापसी कर रैंडी ऑर्टन को कन्फ्रंट किया था। हालांकि पूर्व WWE चैंपियन ने मौजूदा चैंपियन ड्रू मैकइंटायर की गैरमौजूदगी में वापसी की। मैकइंटायर जिन्हें COVID-19 पॉज़िटिव पाया गया था। द गेम ने वापसी जरूर की लेकिन कोई स्टोरीलाइन बिल्ड-अप ना होने के कारण वो शो को मिस कर सकते हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।