5 दिग्गज रेसलर्स जिन्होंने कभी भी WWE या WCW चैंपियनशिप नहीं जीती

WWE दिग्गज
WWE दिग्गज

#2 विलियम रीगल

youtube-cover

विलियम ने WCW में अपने करियर की शुरुआत की थी लेकिन 1998 में उन्होंने WWE में कदम रखा। वे ज्यादा समय कंपनी में नहीं टिक पाए और फिर WCW में चले गए। वे फिर WWE में आए और इस बार वे सालों तक कंपनी के साथ बने रहे। इस दौरान उन्होंने चैंपियनशिप्स भी जीती। 2008 में वो किंग ऑफ द रिंग भी बने लेकिन उन्हें टॉप टाइटल जीतने का मौका नहीं मिला।

#1 रोडी पाइपर

youtube-cover

रोडी WWE के सबसे बड़े स्टार्स में से एक थे। WWE ने उन्होंने रेसलमेनिया में मेन इवेंट भी लड़ा और बाद में इंटरकॉन्टिनेंटल और टैग टीम टाइटल्स पर कब्जा किया लेकिन वो WWE चैंपियन नहीं बने। बाद में उन्होंने WCW में कदम रखा और यहां भी कुछ ऐसा ही हुआ और वे 3 बार US चैंपियन बने। उन्होंने उस समय वर्ल्ड चैंपियन होगन को नॉन-टाइटल मैच में हराया भी था लेकिन उन्होंने कभी भी WCW चैंपियनशिप नहीं जीती।

ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें अपने करियर के मुख्य दौर में गंभीर चोट लगी