# किलियन डेन और निकी क्रॉस
Ad

इंडिपेंडेंट सर्किट के दिनों से ही निकी क्रॉस और किलियन डेन एक-दूसरे का साथ निभा रहे हैं। खास बात यह रही कि साल 2016 में एक ही समय पर इनकी WWE में एंट्री हुई थी और कुछ समय के लिए ये सेनिटी टीम का भी हिस्सा रहे।
Ad
एक तरफ निकी स्मैकडाउन रोस्टर का हिस्सा हैं और खुद को एक सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में स्थापित कर चुकी हैं वहीं दूसरी ओर किलियन डेन NXT में वापसी कर चुके हैं। ऐसा पहली बार है जब यह कपल एक-दूसरे से दूर रहकर काम कर रहा है।
Ad
जनवरी 2019 में ही इन दोनों ने शादी करने का फैसला लिया था और दोनों अभी भी साथ हैं। चाहे कुछ समय इन्होंने NXT में साथ काम किया हो लेकिन WWE फैंस यह कभी नहीं समझ पाए कि ये दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: 5 बड़े मुकाबले जो रेसलमेनिया में जरुर होने चाहिए
Edited by PANKAJ JOSHI