5 बड़े मुकाबले जो WrestleMania में जरुर होने चाहिए

जॉन सीना vs सीएम पंक
जॉन सीना vs सीएम पंक

रेसलमेनिया का पहला संस्करण साल 1985 में आयोजित हुआ था और कुछ ही सालों में यह डब्लू डब्लू ई (WWE) में साल का सबसे बड़ा इवेंट बन बैठा। साल 2019 में रोंडा राउजी, बैकी लिंच और शार्लेट ने रेसलमेनिया को हेडलाइन कर इतिहास रचा था।

Ad

अब इंतज़ार है तो रेसलमेनिया 36 का जहाँ संभव ही कई आइकॉनिक मुकाबले लड़े जा सकते हैं। हालांकि साल 2019 में कर्ट एंगल और बतिस्ता जैसे दिग्गज WWE सुपरस्टार रेसलिंग से संन्यास ले चुके हैं लेकिन रेसलमेनिया 36 में भी कई लैजेंड सुपरस्टार्स की वापसी हो सकती है।

असल में 2019 द फीन्ड और साशा बैंक्स जैसे कुछ चुनिंदा सुपरस्टार्स के नाम रहा है जिन्होंने अपने कैरेक्टर में अविश्वसनीय बदलाव किया। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 मुकाबलों पर चर्चा करने वाले हैं जो रेसलमेनिया 36 में जरुर होने चाहिए।

यह भी पढ़ें: 5 तरीके जिनसे सीएम पंक की WWE रिंग में वापसी हो सकती है

# द अनडिस्प्यूटेड एरा बनाम 'द ओसी'

youtube-cover
Ad

अनडिस्प्यूटेड एरा इस समय रेसलिंग यूनिवर्स की सबसे बेस्ट टीमों में से एक है। टीम के चारों मेंबर्स(एडम कोल, बॉबी फिश, राइली और रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग इन दिनों NXT डिवीजन के मुख्य सुपरस्टार्स हैं। यह ग्रुप उन चुनिंदा ग्रुप्स में से एक है जिसके चारों सदस्य एक ही समय पर किसी ना किसी टाइटल के विजेता रहे हो।

दूसरी ओर द ओसी(एजे स्टाइल्स, ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन) सालों से एक साथ काम कर रहे हैं। WWE में चाहे यह टीम सबसे सफल टीमों में से एक ना हो लेकिन इंडिपेंडेंट सर्किट में काम करते हुए इन तीनों ने रेसलिंग की दुनिया में बहुत नाम कमाया है।

वैसे भी जब NXT रोस्टर ने स्मैकडाउन रोस्टर पर हमला किया, तो उसके अगले ही सप्ताह NXT के एपिसोड में 'द ओसी' ने द अनडिस्प्यूटेड एरा पर हमला कर दिया था। यह संभव ही इनके बीच एक बड़ी और दिलचस्प स्टोरीलाइन की शुरुआत रही।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

# साशा बैंक्स बनाम बेली

साशा बैंक्स और बेली
साशा बैंक्स और बेली

रेसलमेनिया 35 में जब बेली और साशा बैंक्स को WWE विमेंस टैग टीम टाइटल गंवाना पड़ा तो साशा ने कड़ी नाराजगी जाहिर की थी। एक तरफ साशा ने WWE से दूरी बना रखी थी वहीँ रेसलमेनिया 35 के करीब 1 महीने बाद ही बेली स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बनीं।

Ad

4 महीने रिंग से दूर रहने के बाद साशा ने धमाकेदार वापसी की, अभी उन्हें हील टर्न लिए कुछ ही समय बीता था कि बेली ने भी विलन किरदार अपना लिया।

अब पिछले कुछ समय से ये दोनों एक दूसरे की पार्टनर हैं लेकिन यह भी सच है कि आने वाले कुछ महीनों में ये दोनों एक-दूसरे का सामना करने वाली हैं। खास बात यह है कि WWE ड्राफ्ट में इन दोनों को ही स्मैकडाउन रोस्टर का हिस्सा बनाया गया था इसलिए इनके बीच दुश्मनी होने की संभावनाएं और भी बढ़ गई हैं।

यह भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाले नाम जो WWE में सीएम पंक को हरा चुके हैं

# ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम ब्रे वायट

द फीन्ड का ब्रॉन स्ट्रोमैन पर हमला
द फीन्ड का ब्रॉन स्ट्रोमैन पर हमला

ब्रॉन स्ट्रोमैन को अपने WWE करियर के शुरुआती सत्र में ब्रे वायट से काफी कुछ सीखने को मिला था। यानी इन दोनों के बीच स्टोरीलाइंस का एक लंबा इतिहास रहा है। अब ब्रे वायट(द फीन्ड) का करियर चरम पर है इसलिए यह स्टोरीलाइन स्ट्रोमैन को उम्मीद से कहीं अधिक फायदा पहुँचा सकती है।

Ad

यह भी एक कड़वी सच्चाई है कि द मॉन्स्टर अमंग मेन कई बार वर्ल्ड/यूनिवर्सल टाइटल फ्यूड्स का हिस्सा रह चुके हैं लेकिन उनका चैंपियन बनने का सपना अभी भी अधूरा ही है।

अब द फीन्ड यूनिवर्सल चैंपियन हैं वहीँ ये दोनों स्मैकडाउन रोस्टर का हिस्सा हैं, इसलिए दोनों के बीच दुश्मनी होने की संभावनाएं अत्यधिक हैं। बेहतर होगा कि WWE आगामी रेसलमेनिया में इनके बीच मैच फिक्स करे जिससे स्ट्रोमैन का चैंपियन बनने का सपना पूरा हो सके।

यह भी पढ़ें: 5 बड़े नाम जो WWE से बर्खास्त होने से बाल-बाल बचे

# रोंडा राउजी बनाम बैकी लिंच

रोंडा राउजी vs बैकी लिंच
रोंडा राउजी vs बैकी लिंच

रोंडा राउजी और बैकी लिंच के बीच दुश्मनी को भला कौन भुला सकता है। रोंडा रेसलमेनिया 35 में रॉ विमेंस टाइटल गंवाने के बाद से ही WWE रिंग से बाहर चल रही हैं लेकिन उनका यह भी मानना है कि वो WWE छोड़ने का प्लान बना रही हैं।

Ad

रेसलमेनिया मेन इवेंट में बैकी लिंच के खिलाफ मिली हार के बाद इनके बीच कोई रीमैच ना होना दर्शाता है कि इस दुश्मनी का अंत अभी तक नहीं हुआ है। कई महीने बीत जाने के बाद भी बैकी से रॉ विमेंस टाइटल दूर नहीं हुआ है और यह दर्शाता है कि 'द मैन' को किसी बड़े सुपरस्टार के हाथों हार मिलनी तय है।

अब भला रोंडा राउजी से बड़ा नाम और कौन हो सकता है, वैसे भी बैकी के इतने महीनों तक चैंपियन बने रहने से कुछ फैंस उन्हें आलोचनाओं का भी शिकार करने लगे हैं।

यह भी पढ़ें: 10 बड़े नाम जिन्हें रॉ और स्मैकडाउन का जनरल मैनेजर बनना चाहिए

# जॉन सीना बनाम सीएम पंक

जॉन सीना vs सीएम पंक
जॉन सीना vs सीएम पंक

WWE में जॉन सीना और सीएम पंक की दुश्मनी को इतिहास की सबसे बड़ी दुश्मनियों में से एक माना जाता रहा है। इनके बीच ढ़ेरों फाइट हो चुकी हैं जिनमें कुछ में पंक और कुछ में जॉन को जीत मिली।

Ad

अब सीएम पंक ने हाल ही में WWE बैकस्टेज शो में दस्तक देकर पूरे रेसलिंग यूनिवर्स में तहलका मचा दिया है। हालांकि सच्चाई यह है कि उन्होंने FOX के साथ डील साइन की है लेकिन पंक के फैंस का मानना है कि यह उनके इन रिंग रिटर्न की ओर पहला कदम है। आपको याद दिला दें कि पंक के WWE छोड़ने का एक कारण यह भी था कि उन्हें इतना टैलेंटेड होने के बावजूद कभी रेसलमेनिया मेन इवेंट मैच नहीं दिया गया।

सोचिए अब अगर सीएम पंक वाकई में वापसी करते हैं और जॉन सीना के साथ उन्हें इतने सालों बाद रेसलमेनिया मेन इवेंट मैच दिया गया, तो शायद इससे बड़ा आइकॉनिक मोमेंट कोई नहीं होगा।

यह भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाले नाम जो WWE में जॉन सीना को हरा चुके हैं

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications