डब्लू डब्लू ई (WWE) एक ऐसी जगह है जहाँ किसी चीज की भविष्यवाणी नहीं की जा सकती। साल दर साल कुछ ना कुछ चौंकाने वाली चीजें होती रही हैं और अब यही बात पूर्व WWE चैंपियन सीएम पंक पर भी लागू हो रही है।
मॉडर्न एरा के सबसे पसंदीदा रेसलर सीएम पंक ने हाल ही में WWE बैकस्टेज शो में एंट्री लेकर सभी को चौंका दिया है और अब अगले सप्ताह से वो शो में रैने यंग और बुकर टी को जॉइन करने वाले हैं।
अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या उनका इन रिंग रिटर्न भी जल्द ही होने वाला है क्योंकि पंक ने FOX के साथ डील साइन की है WWE के साथ नहीं। इसलिए उनके इन रिंग रिटर्न को अभी पूरी तरह हरी झंडी नहीं मिली है। इस आर्टिकल में हम उन 5 तरीकों पर चर्चा करने वाले हैं जिन्हें ध्यान में रखते हुए सीएम पंक की रिंग में वापसी हो सकती है।
यह भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाले नाम जो WWE में सीएम पंक को हरा चुके हैं
# WWE बैकस्टेज से ही किसी सुपरस्टार के साथ फ्यूड की शुरुआत होगी
Sportskeeda की एक हालिया रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि विंस मैकमैहन को पंक से कोई दिक्कत नहीं है इसलिए उनके इन रिंग रिटर्न की उम्मीदें तो चरम पर हैं। WWE द्वारा यूट्यूब पर साझा की गई वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि WWE बैकस्टेज शो में बुकर टी और रैने यंग के अलावा समोआ जो और एडम कोल भी मौजूद हैं।
ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि समोआ जो और एडम कोल में से किसी एक के साथ वो फ्यूड में शामिल हो सकते हैं। यानी WWE बैकस्टेज शो से ही इस दुश्मनी की शुरुआत होने की संभावनाएं अब बढ़ने लगी हैं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं