इस हफ्ते हुए डब्लू डब्लू ई (WWE) रॉ के एपिसोड में रोमन रेंस पर एक बार फिर अटैक हुआ। इससे पहले भी रोमन रेंस पर चौंकाने वाले अटैक हो चुके हैं। समोआ जो अपने सैगमेंट के दौरान रोमन रेंस को चुनौती दे रहे थे और इसी कड़ी में वह पार्किंग तक पहुंच गए, जहां रोमन रेंस अपनी कार में थे।ये भी पढ़ें: रोमन रेंस की पहली हॉलीवुड फिल्म ने किया WWE फैंस को बहुत ही ज्यादा निराश, फैंस का छलका दर्दरोमन रेंस जैसे ही कार के बाहर निकले और समोआ जो को कुछ जवाब देते वैसे ही एक कार उनकी तरफ तेजी से आती है और उन्हें टक्कर मार देती है। कार के टक्कर मारने पहले रोमन रेंस अपनी ही कार के अंदर कूद जाते हैं।इसके बाद समोआ जो कार का दरवाजा खोलते हैं जिसमें रोमन रेंस घायल पड़े हुए होते हैं। इस हमले के बाद ट्रिपल एच भी वहां आ जाते हैं। रोमन रेंस जिस तरह से अपने कंधे को पकड़े हुए थे उससे साफ लग रहा था कि उनके कंधे में चोट लगी है।इन सबके बीच चौंकाने वाली बात यह है कि आखिर इस हमले के पीछे कौन सा WWE सुपरस्टार्स था। इसी कड़ी में हम बात करने जा रहे हैं उन 5 संभावित WWE सुपरस्टार्स के बारे में जो इस हमले के पीछे रहे होंगे।समोआ जो#Raw is about to get SHUT DOWN until @SamoaJoe gets the apology he deserves from @WWERomanReigns... pic.twitter.com/YgUajnfNS5— WWE (@WWE) August 6, 2019इस लिस्ट में सबसे पहला नाम समोआ जो का है। ऐसा इसलिए क्योंकि वह रॉ में एक बेबीफेस नहीं बल्कि हील के रूप में है और इस तरह से हमले केवल एक हील के द्वारा ही कराए जा सकते हैं। WWE आमतौर पर एक बेबीफेस को एक हील के खिलाफ ही बुक करती है।समोआ जो और रोमन रेंस दोनों ही सुपरस्टार्स रिंग में बेहद शानदार हैं ऐसे में कंपनी शायद इनके बीच दुश्मनी के स्तर को आगे ले जाना चाहती है। हमारे ख्याल से रोमन पर हुए हमले के पीछे समोआ जो का हाथ होने से इंकार नहीं किया जा सकता है।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं