स्मैकडाउन में एजे स्टाइल्स का मुकाबला कर्ट एंगल से कराने के 5 संभावित कारण

kurt angle and aj styles will go one on one in this week's smackdown

4) TNA में लड़ चुके हैं कई बेहतरीन मैच

Ad
kurt angle and aj styles TNA

कुछ लोगों का मानना है कि कर्ट एंगल ने अपने सबसे बेहतरीन मैच WWE में नहीं बल्कि TNA में लड़े हैं। TNA में वो कई बार एजे स्टाइल्स का सामना कर चुके हैं।

Ad

दोनों WWE के बाहर भी काम कर चुके हैं, यानी उन्हें समझ है कि WWE किन रणनीतियों पर काम करती है और बाहर किन रणनीतियों पर काम किया जाता है।

दोनों की सूझबूझ और केमिस्ट्री को ध्यान में रखते हुए यह मैच करवाया जा रहा है।

3) स्मैकडाउन की सफलता में कर्ट एंगल का बहुत बड़ा योगदान रहा है

kurt angle

आज के युवा WWE फैंस शायद इस बात से वाकिफ़ ना हों कि कर्ट एंगल ने स्मैकडाउन को अपने आप में एक ब्रांड बनाने में बहुत बड़ा योगदान दिया है।

Ad

इसके लिए WWE ने खुद कहा,"कर्ट एंगल ने स्मैकडाउन और WWE के लिए जो किया है, उसे कभी नहीं भुलाया जा सकता। इस सप्ताह वो अपने आख़िरी स्मैकडाउन मैच में एजे स्टाइल्स के खिलाफ रिंग में उतरेंगे।"

2002 से लेकर 2005 तक वो ब्लू ब्रांड का हिस्सा रहे। बुकर टी, ब्रॉक लैसनर और ऐज जैसे सुपरस्टार्स के साथ काम कर उन्होने स्मैकडाउन की सफलता में बहुत बड़ा योगदान दिया है।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications