2) स्टाइल्स बनाम ऑर्टन फ्यूड को ध्यान में रखकर करवाया जा रहा मैच
जबसे कर्ट एंगल के संन्यास की खबर सामने आई है, तब से ही कर्ट एंगल ने अपने लगभग सभी मैच जीते हैं। लाजिमी सी बात है कि यह जीत का सिलसिला रैसलमेनिया 35 तक जारी रहेगा।
लेकिन यहां सवाल हैं कि क्या कर्ट एंगल को एजे स्टाइल्स पर क्लीन जीत हासिल होगी। क्या इससे एजे स्टाइल्स और रैंडी ऑर्टन के बीच रैसलमेनिया फ्यूड पर असर नहीं पड़ेगा।
मुझे लगता है कि ऐसा नहीं होगा, इस मैच में रैंडी ऑर्टन का दखल लाजिमी सी बात प्रतीत हो रही है। जिससे कर्ट एंगल को जीत मिल सके।
इससे कर्ट एंगल को भी उनके आख़िरी स्मैकडाउन मैच में जीत मिल जाएगी। साथ ही साथ रैसलमेनिया 35 में होने वाले एजे स्टाइल्स बनाम रैंडी ऑर्टन मैच पर भी असर नहीं पड़ेगा।
संभावनाएं हैं कि रैसलमेनिया 35 में एजे स्टाइल्स और रैंडी ऑर्टन के बीच WWE के सबसे क्लासिक मैचों में से एक होने वाला है।