4- साल 2005 में WWE लैजेंड बतिस्ता का वर्ल्ड टाइटल रन
बतिस्ता WWE WrestleMania 21 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने थे और वह इस पूरे साल चैंपियन बने रहे थे। इस चैंपियनशिप रन के दौरान बतिस्ता ने एडी गुरेरो, जेबीएल, ट्रिपल एच जैसे बड़े सुपरस्टार्स का सामना किया था। पिछले कुछ समय में रोमन रेंस WWE के प्रमुख सुपरस्टार बन गए हैं और साल 2005 में बतिस्ता भी कुछ ऐसी ही पोजिशन पर थे।
इस वर्ल्ड टाइटल रन के दौरान बतिस्ता फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हो गए थे, हालांकि, इंजरी की वजह से उन्हें अपना टाइटल छोड़ना पड़ा था। यह बतिस्ता का WWE में शायद सबसे बेहतरीन वर्ल्ड टाइटल रन था लेकिन रोमन रेंस का वर्तमान यूनिवर्सल चैंपियनशिप रन इससे कहीं ज्यादा बेहतरीन रहा है।
3- ब्रॉक लैसनर का WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप रन (2017-2018)
WrestleMania 33 में ब्रॉक लैसनर, गोल्डबर्ग को हराकर WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने थे और इसी शो के मेन इवेंट में रोमन रेंस ने द अंडरटेकर को हराया था। ब्रॉक लैसनर ने इस यूनिवर्सल चैंपियनशिप रन के दौरान अपना दबदबा स्थापित किया था। हालांकि, लैसनर के इस चैंपियनशिप रन के साथ सबसे बड़ी दिक्कत यह थी कि वह कई महीनों में एक ही बार अपना टाइटल डिफेंड करते थे।
लैसनर के इस चैंपियनशिप रन के दौरान उनका कई बार रोमन रेंस से सामना हुआ था और रोमन ने आखिरकार SummerSlam 2018 में लैसनर को हराकर उनके 503 दिन लंबे यूनिवर्सल चैंपियन रन का अंत कर दिया था। ब्रॉक का यह रन बेहतर हो सकता था लेकिन इस दौरान उन्होंने काफी कम बार अपना टाइटल डिफेंड किया था और इस वजह से रोमन का यूनिवर्सल चैंपियनशिप रन उनसे बेहतर है।