2- जेबीएल का वर्ल्ड चैंपियनशिप रन रोमन रेंस जितना बेहतरीन नहीं था (2004-05)
जेबीएल ने एडी गुरेरो को हराकर WWE चैंपियनशिप पर कब्जा किया था और उनका यह वर्ल्ड चैंपियनशिप रन 280 दिनों तक जारी रहा था। इस रन के दौरान जेबीएल ने द कैबिनेट नाम का फैक्शन तैयार किया था और इस फैक्शन ने कई मौकों पर जेबीएल को उनका टाइटल रिटेन करने में मदद की थी। इस रन के दौरान जेबीएल ने द अंडरटेकर, एडी गुरेरो, बुकर टी, कर्ट एंगल जैसे सुपरस्टार्स के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड किया था।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो शेमस को हराकर नए यूएस चैंपियन बन सकते हैं
आखिर में जॉन सीना ने जेबीएल को हराकर उनके वर्ल्ड चैंपियनशिप रन का अंत कर दिया था। जेबीएल का यह रन काफी शानदार रहा था लेकिन इस दौरान वह डरपोक हील चैंपियन की भूमिका में थे। वहीं, रोमन रेंस ने वर्तमान चैंपियनशिप रन के दौरान रोस्टर पर अपना दबदबा बना रखा है। इसके अलावा जेबीएल को WWE में टॉप हील सुपरस्टार्स की कमी का फायदा मिला था जबकि रोमन हील सुपरस्टार के रोल के लिए ही बने हैं।