1- पूर्व WWE सुपरस्टार सीएम पंक का वर्ल्ड चैंपियनशिप रन रोमन रेंस जितना बेहतरीन नहीं था
सीएम पंक ने साल 2011 में अल्बर्टो डेल रियो को हराकर अपने ऐतिहासिक WWE टाइटल रन की शुरूआत की थी। सीएम पंक का लंबे समय तक मेन इवेंट सीन को डोमिनेंट करते हुए देखना काफी शानदार था लेकिन पंक के इस रन के साथ सबसे बड़ी समस्या यह थी कि जॉन सीना हमेशा ही उनपर भारी पड़ जाते थे। आपको बता दें, पंक के इस टाइटल रन के दौरान जॉन सीना ने उनसे ज्यादा पीपीवी को मेन इवेंट किया था।
यही कारण है कि WWE सुपरस्टार रोमन रेंस का वर्तमान यूनिवर्सल चैंपियनशिप रन, सीएम पंक के वर्ल्ड चैंपियनशिप रन से बेहतर है। हालांकि, सीएम पंक का WWE चैंपियन के रूप में यह रन काफी यादगार था लेकिन यह सबसे बेहतरीन वर्ल्ड टाइटल रन नहीं था। वहीं, रोमन रेंस या तो किसी पीपीवी की शुरुआत करते हैं और अधिकतर मौकों पर वह किसी पीपीवी के मेन इवेंट में मैच लड़ते हुए दिखाई देते हैं।