5 दिग्गज सुपरस्टार्स जो लंबे समय तक WWE चैंपियन रहे हैं

वर्ल्ड टाइटल रेन जो WWE इतिहास में सबसे बड़ी हैं
वर्ल्ड टाइटल रेन जो WWE इतिहास में सबसे बड़ी हैं

#4 380 दिनों तक WWE चैंपियन रहे जॉन सीना

WWE चैंपियन रहे जॉन सीना
WWE चैंपियन रहे जॉन सीना

2006 में हुए Vengeance शो के दौरान जॉन सीना ने इस टाइटल को अपने नाम किया था और उसके बाद ये उस टाइटल को अपने पास ही रिटेन करते रहे। इन्होंने अपने करियर में अबतक 16 वर्ल्ड टाइटल जीते हैं लेकिन इनके करियर की सबसे लंबी टाइटल रेन 2006 में आई जब ये 380 दिनों तक चली।

अक्टूबर 2007 में एक Raw एपिसोड में इन्हें चोट लग गई जिसके बाद इन्हें टाइटल से दूर कर दिया गया वरना ये टाइटल रेन और लंबे समय के लिए चलती। जॉन सीना अब रिंग में नजर नहीं आते हैं लेकिन एक लंबे समय तक टाइटल को अपने नाम रखने के कारण इनका नाम एक रिकॉर्ड का हिस्सा है।

#3 434 दिनों तक WWE चैंपियन रहे सीएम पंक

WWE चैंपियन सीएम पंक
WWE चैंपियन सीएम पंक

पंक ने 2011 के Survivor Series इवेंट में ये टाइटल अपने नाम किया और फिर उसके बाद ये उस टाइटल को अपने नाम रखने में कामयाब रहे। इस दौरान इनकी लड़ाई क्रिस जैरिको से भी हुई लेकिन इसमें भी पंक को सफलता मिली। पंक उन रेसलर्स में से हैं जिन्हें फैंस आज भी बेहद पसंद करते हैं।

इनकी पहली टाइटल रेन उतनी अच्छी नहीं थी लेकिन फैंस के द्वारा मिल रहे सपोर्ट के कारण पंक को दूसरी बार मौका मिला और इनका दूसरा टाइटल रेन काफी लंबे समय के लिए चला। इस दौरान इन्होंने द रॉक से भी लड़ाई की और ये अपना टाइटल रॉक के हाथों ही हार बैठे थे पर तब तक ये 434 दिनों तक चैंपियन रह चुके थे।

Quick Links