#2 504 दिनों तक WWE यूनिवर्सल चैंपियन रहे ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर ने अपनी चैंपियनशिप रेन को WrestleMania 33 में गोल्डबर्ग पर जीत प्राप्त करके शुरू की थी। ब्रॉक लैसनर उन लोगों में से हैं जिनको रेसलिंग जगत में एक बड़ा नाम माना जाता है और वो अपने काम से इस बात को सच साबित करते रहे हैं। वो आजकल एक्शन से दूर हैं।
ब्रॉक लैसनर ने अपने पहले टाइटल डिफेन्स में समोआ जो, और फिर एक फेटल फोर वे मैच में रोमन रेंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन एवं समोआ जो के खिलाफ टाइटल को डिफेंड और रिटेन भी किया। SummerSlam 2018 में ब्रॉक लैसनर अपना टाइटल रोमन रेंस के हाथों हार बैठे और इसी समय उनके 504 दिन चले टाइटल रेन का अंत हो गया।
#1 1474 दिनों तक WWF चैंपियन रहे हल्क होगन
23 जनवरी 1984 को हल्क होगन ने टाइटल जीता और उसके बाद विंस मैकमैहन के प्लान के मुताबिक वो इस टाइटल को अपने पास रखने में कामयाब रहे। दरअसल उस समय WWF को इतना नहीं देखा जाता था, और वही विंस के लिए सबसे बड़ी परेशानी थी क्योंकि वो अपनी कंपनी को देशभर में प्रचलित करना चाहते थे।
इस प्रयास में इन्होंने बॉब ऑर्टन के खिलाफ टाइटल डिफेंड किया, और इसके साथ साथ वो आंद्रे द जायंट को भी WrestleMania 3 में हराने में कामयाब रहे। ये एक हैरान करने वाला पल था पर इसने कंपनी को एक बड़ा नाम बना दिया और चूँकि हल्क होगन टाइटल को भी रिटेन कर पाए थे तो वो एक ऐतिहासिक पल बन गया था।