WrestleMania 35 में रोमन रेंस की जीत से होने वाले 5 बड़े नुकसान

Enter caption

#4 सैथ रॉलिंस का लंबे समय तक यूनिवर्सल चैंपियन बने ना रहना

Enter caption

रैसलमेनिया 35 में ब्रॉक लैसनर को हराकर सैथ रॉलिंस ने पहली बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती है और सैथ रॉलिंस के फैंस इस बात से काफी खुश हैं। अंदाजा लगाया जा रहा है कि रैसलमेनिया 35 में ड्रू मैकइंटायर को हराने के बाद रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चुनौती दे सकते हैं। जिसके पश्चात इन दोनों ही रैसलर के बीच किसी पे-पर-व्‍यू में मुकाबला हो सकता है, जिसमें रोमन रेंस अपनी कभी ना हारी हुई यूनिवर्सल चैंपियनशिप वापस लेते हुए नजर आ सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो यह सैथ रॉलिंस के चाहने वालों के लिए काफी बुरी बात होगी।

#3 रोमन रेंस का ओवर रेटेड सुपरस्टार बनना

Enter caption

पिछले कुछ समय में हम यह बात देख चुके हैं कि WWE किसी रैसलर को अच्‍छा पुश देना शुरू करती हैं, तो वह बिना किसी सोच विचार के ऐसा लगातार करती रहती है। एक समय बाद दर्शक इस बात से निराश होकर उस रैसलर के खिलाफ हो जाते हैं। यही रोमन रेंस के साथ भी हो सकता है, अगर रैसलमेनिया 35 के बाद रोमन रेंस को सीधे ही यूनिवर्सल चैंपियनशिप की होड़ में डाल दिया गया, और रोमन रेंस ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीत ली। तो वह एक ओवररेटेड सुपरस्टार कहलाने लगेंगे।

Quick Links