#2 दर्शकों द्वारा रोमन रेंस को कैंसर से पीड़ित ना समझना
अभी भी कुछ दर्शकों का यह मानना है कि रोमन रेंस को कभी कैंसर हुआ ही नहीं था, बल्कि यह WWE की स्टोरी लाइन का हिस्सा है। रैसलमेनिया 35 में रोमन रेंस को मिली जीत एवं रोमन रेंस के शानदार प्रदर्शन के बाद यह हो सकता है कि कुछ दर्शक उनकी ल्यूकीमिया बीमारी को स्टोरी लाइन का एक हिस्सा ना समझ ले।
#1 लोगों का एक बार फिर रोमन रेंस के खिलाफ होना
रोमन रेंस उन रैसलर्स की सूची में शामिल है, जिन्हें एक समय दर्शको द्वारा काफी हेट किया जाता था। जिसके पीछे का कारण, WWE द्वारा रोमन रेंस को चैंपियनशिप के लिए काफी अधिक मौके दिया जाना था। रैसलमेनिया 35 में जहां सब लोग यह सोच रहे थे कि ड्रू मैकइंटायर, रोमन रेंस को हराएंगे। जिसके बाद रोमन रेंस हमें WWE के मिड कार्ड मैचों में देखने को मिलेंगे। किंतु इसके विपरीत रोमन रेंस ने ड्रू मैकइंटायर को हराया, और शायद वे यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए सैथ रॉलिंस के खिलाफ लड़ते हुए नजर आ सकते हैं। अगर ऐसा होने वाला है तो WWE अपने द्वारा की गई गलतियां फिर से दोहरा रही हैं, और एक बार फिर दर्शक रोमन रेंस के खिलाफ हो सकते हैं।