5 बड़े बदलाव जो गोल्डबर्ग के यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद हो सकते हैं

गोल्डबर्ग
गोल्डबर्ग

बहुत से WWE फैंस गोल्डबर्ग को उनकी WCW में की गई शुरुआत के बाद से देख रहे हैं। उस समय गोल्डबर्ग बहुत ही बड़े सुपरस्टार थे और उनके फैंस को यह जानकर खुशी होगी कि इतने सालों बाद भी गोल्डबर्ग दोबारा टाइटल पिक्चर में वापस शामिल हो रहे हैं। गोल्डबर्ग का अगला मुकाबला सऊदी अरब में होने वाले सुपर शोडाउन में द फीन्ड के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होगा।

पुराने समय में गोल्डबर्ग ऐसे सुपरस्टार थे जो अपने रास्ते में आए हर एक रेसलर को हरा सकते थे और उन्होंने यह करके भी दिखाया है। अब विंस मैकमैहन ने द फीन्ड के किरदार को ऐसा बना दिया है कि उन्हें हरा पाना बाकी सुपरस्टार्स के लिए बहुत मुश्किल का काम है।

कंपनी ने गोल्डबर्ग को उनके पूरे करियर में इस तरह बुक किया है कि वह अपने खिलाफ खड़े सुपरस्टार को बहुत बुरे तरीके से हराते हैं तो यह देखने को मिल सकता है कि सुपर शोडाउन में गोल्डबर्ग फीन्ड को हराने में सफल हो पाए। गोल्डबर्ग के यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद यह 5 बड़े बदलाव हो सकते हैं।

यह भी पढ़े: WWE Super ShowDown में रोमन रेंस vs किंग कॉर्बिन के बीच स्टील केज मैच कराने के 3 बड़े कारण

#5 स्मैकडाउन में पार्ट-टाइम चैंपियन

टाइटल जीतने के बाद ऐसा नहीं हो सकता कि गोल्डबर्ग आगे आने वाले स्मैकडाउन के सारे एपिसोड्स में मौजूद हो और अपना टाइटल डिफेंड करें। हालांकि द फीन्ड भी स्मैकडाउन के हर एक एपिसोड में मौजूद नहीं होते लेकिन वह फिर भी मेन रोस्टर का एक मुख्य भाग है।

अगर गोल्डबर्ग मुकाबला जीत गए तो WWE के पास दो पार्ट-टाइम चैंपियन हो जाएंगे जोकि सही नहीं होगा।फीन्ड भी मुकाबला केवल पीपीवी में ही करते हैं तो यह देखना होगा जीतने के बाद गोल्डबर्ग स्मैकडाउन में किस तरह से दिखाई देंगे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

#4 यूनिवर्सल चैंपियनशिप मुक़ाबलों का समय घट जाएगा

youtube-cover

गोल्डबर्ग ने जब से अपने करियर की शुरुआत की है तब से उन्होंने अपने हर एक मुकाबले को जल्द-से-जल्द खत्म किया है। जब वह अपने करियर के शिखर पर थे तब भी उन्होंने बहुत से सुपरस्टार्स को केवल कुछ सेकेंड्स में ही हरा दिया था।

तो यह देखने को मिल सकता है कि अगर गोल्डबर्ग चैंपियन बन गए तो यूनिवर्सल चैंपियनशिप मुकाबले कुछ सेकेंड्स में ही खत्म हो जाएंगे चाहे उनके सामने कोई भी सुपरस्टार हो।

#3 हार से फीन्ड के किरदार पर असर पड़ेगा

youtube-cover

फीन्ड के किरदार को बनाने के लिए WWE और खुद ब्रे वायट ने बहुत मेहनत की है। WWE फीन्ड को उसी प्रकार बचा रही है जिस प्रकार कंपनी ने WCW में गोल्डबर्ग को बचाए रखा था। फिलहाल फीन्ड ने गोल्डबर्ग की तरह कोई स्ट्रीक नहीं बनाई है जिससे कि वह और बड़े सुपरस्टार बने।

लेकिन अगर गोल्डबर्ग ने उन्हें पिन कर दिया। तो इससे उनके किरदार को बहुत नुकसान होगा और जितनी भी मेहनत कंपनी ने उन्हें बनाने में की है वह सब व्यर्थ चली जाएगी।

#2 यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिज़ाइन बदलना होगा

द फीन्ड ने टाइटल जीतने के बाद यूनिवर्सल चैंपियनशिप को बदल दिया था और यह बहुत अजीब होगा कि गोल्डबर्ग जीतने के बाद वही टाइटल अपने पास रखें। गोल्डबर्ग की जीत के बाद पुरानी ब्लू यूनिवर्सल चैंपियनशिप वापस देखने को मिल सकती है।

हालांकि यह शायद ना हो क्योंकि इस चैंपियनशिप को हाल ही में फैंस को इस तरह दिखाया गया था तो इतनी जल्दी बदलाव WWE में कम ही देखने को मिलता है।

#1 टाइटल जीतने के बाद WWE यूनिवर्स गोल्डबर्ग को हील बना देंगे

youtube-cover

WWE फैंस गोल्डबर्ग को बहुत पसंद करते हैं लेकिन फीन्ड की भी अलग पहचान है। गोल्डबर्ग अगर बेबीफेस हैं तो द फीन्ड हील हैं और आज के समय में गोल्डबर्ग से ज्यादा फीन्ड को चाहने वाले फैंस हैं। टाइटल जीतने के बाद यह देखने को मिल सकता है कि वहां आए फैंस गोल्डबर्ग को बू करें।

हालांकि यह सऊदी अरब में देखने को नहीं मिलेगा लेकिन जब स्मैकडाउन वापस अमेरिका आएगी तो यह देखने को मिल सकता है। इससे गोल्डबर्ग के किरदार पर असर पड़ सकता है और यह उन्हें हील बनने पर मजबूर कर सकता है।

Quick Links