WWE द्वारा आयोजित किया रॉयल रंबल रेसलिंग फैंस को बहुत पसंद आया और अब सभी फैंस की नजर इस साल होने वाले रेसलमेनिया 36 पर है क्योंकि यह कंपनी द्वारा आयोजित किया जाने वाला रेसलिंग का सबसे बड़ा इवेंट का है। इस पीपीवी के अंदर हुए विमेंस रॉयल रंबल मैच को शार्लेट फ्लेयर ने जीत लिया।
मेंस रॉयल रंबल मैच में बहुत दिग्गज रेसलर्स की वापसी देखने को मिली और इस मैच के अंत में ड्रू मैकइंटायर रोमन रेंस को रिंग से बाहर कर यह मैच जीत लिया। कंपनी द्वारा आयोजित यह पीपीवी प्रो रेसलिंग फैंस को बहुत ज्यादा पसंद आया क्योंकि इस इवेंट के दौरान उन्हें कई शानदार मैच और बड़े रेसलर्स की वापसी देखने को मिली।
इस इवेंट के अंदर बैकी लिंच ने रॉ विमेंस टाइटल को असुका के खिलाफ सफलतापूर्वक डिफेंड किया और स्मैकडाउन की बेली ने भी अपना स्मैकडाउन विमेंस टाइटल को लेसी इवांस के खिलाफ डिफेंड किया।
इस पीपीवी को लेकर बहुत सी खबरें सामने रही थी और इस खबरों में से कुछ सही साबित हुई तो कुछ नहीं। इस इवेंट के दौरान दिग्गज रेसलर्स ऐज, बेथ फीनिक्स, MVP और होली की वापसी देखने को मिली। इन सभी रेसलर्स ने इस इवेंट के अंदर बहुत अच्छा प्रदशर्न किया।
यह भी पढ़ें:Royal Rumble में लहूलुहान होने के बाद भी दिग्गज ने लड़ा मैच
इस आर्टिकल के अंदर हम रॉयल रंबल 2020 से सम्बन्धित 5 बड़ी अफवाह नजर डालेंगे जो सही साबित नहीं हुई।
# 5 रॉयल रंबल में विक्टोरिया की वापसी
कंपनी द्वारा इस साल के सबसे बड़े पीपीवी में से एक रॉयल रंबल के आयोजित से एक दिन पहले WWE जहाँ यह इवेंट आयोजित कर रही थी वहाँ की बड़ी टीवी स्क्रीन पर रेसलर्स की एंट्री वाले थीम पर काम कर रही थी। इस दौरान 2 बार विमेंस चैंपियन रह चुकी विक्टोरिया की वापसी वाली थीम भी उस बड़ी टीवी स्क्रीन पर दिखाई दे रही थी लेकिन उन्होंने इस इवेंट के अंदर हिस्सा नहीं लिया।