WWE रेसलिंग फैंस इस साल आयोजित होने वाले रॉयल रंबल पीपीवी के लिए बहुत ज्यादा उत्साहित थे क्योंकि यह इवेंट रेसलमेनिया के अलावा होने वाले 4 सबसे बड़े पीपीवी में से एक है। इस पीपीवी में आयोजित विमेंस रॉयल रंबल मैच बहुत अच्छा था और इस मैच के दौरान फैंस को कई चौंकाने वाले पल देखने को मिले।इस मैच के दौरान कई मेन रोस्टर से बाहर चल रही विमेंस रेसलर्स, NXT रेसलर्स और दिग्गज विमेंस रेसलर्स ने अपनी वापसी की। इस विमेंस रॉयल रंबल मैच के दौरान कैली कैली, सैंटिना मारेला, मोली हॉली और बेथ फीनिक्स जैसे दिग्गज रेसलर्स ने अपनी वापसी कर फैंस को चौंका दिया। इस मैच के दौरान बेथ फीनिक्स के सिर पर इंजरी होने की वजह से खून निकलने लग गया था लेकिन फिर भी वह मैच का हिस्सा बनी रहीं।ये भी पढ़ें: Royal Rumble के बाद होने वाली Raw में बड़ा सैगमेंट देखने को मिल सकता हैBeth Phoenix is one tough hall of famer. Head pissing with blood and she does not care— Reece Barker (@ReeceB2406) January 27, 2020बेथ फीनिक्स को सिर में इंजरी तब हुई जब बियांका ब्लेयर ने इस दिग्गज सुपरस्टार को रिंग पोस्ट की और फेंक दिया था। इस दौरान फीनिक्स का सिर रिंग पोस्ट के स्टील वाले हिस्सा से टकरा गया और धीरे-धीरे उनके सिर से खून बहने लगा। इस चोट के बावजूद भी विमेंस रॉयल रंबल मैच के अंतिम तीन रेसलर्स में से एक बनी रहीं लेकिन शायना बैजलर ने उन्हें रिंग के बाहर फेंक एलिमिनेट कर दिया। इसके बाद रिंग में सिर्फ NXT सुपरस्टार शायना बैजलर और शार्लेट फ्लेयर मौजूद थी।शार्लेट फ्लेयर ने शायना को एलिमिनेट कर इस साल आयोजित विमेंस रॉयल रंबल मैच जीत लिया है और अब यह देखना मजेदार होगा कि वह किस विमेंस चैंपियन को मैच के लिए चैलेंज करती है।