इस समय WWE का पूरा ध्यान इस महीने आयोजित होने वाले पीपीवी रॉयल रंबल पर है और सभी फैंस इस इवेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वर्तमान समय में विंस मैकमैहन की कंपनी के अलावा NJPW, AEW और अन्य प्रो रेसलिंग कंपनी बहुत अच्छा काम कर रही है। इस वजह से WWE अपने साल के सबसे बड़े पीपीवी में से एक रॉयल रंबल को सफल बनाने के लिए पूरी कोशिश कर रही है।रॉ का यह एपिसोड जिस एरिना में आयोजित किया जा रहा उन्होंने इस शो को लेकर अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने बताया कि इस एपिसोड के अंदर वाइकिंग रेडर्स और बडी मर्फी भी दिखाई देंगे। रॉ के इस एपिसोड को लेकर पहले भी इस स्टेडियम द्वारा ट्वीट किया था और जिसके अनुसार इस शो के अंदर फैंस को केविन ओवेंस, समोआ जो और रे मिस्टीरियो बनाम सैथ रॉलिंस और AOP टैग मैच देखने को मिलने वाला था। ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिन्हें 2020 विमेंस Royal Rumble के दौरान फैंस सबसे ज्यादा चीयर कर सकते हैं The Viking Raiders and @WWE_Murphy join WWE Monday Night Raw to face off in an Eight Man Tag Team Match against Kevin Owens, @SamoaJoe , @WWERollins and the AOP. Get in on the action and purchase your tickets now! https://t.co/2sn8fqv23w pic.twitter.com/e35VNUGs40— AT&T Center (@attcenter) January 22, 2020रॉयल रंबल पीपीवी के बाद आयोजित होने वाले रॉ के एपिसोड में बहुत से सैगमेंट देखने को मिल सकते हैं। इस बड़े इवेंट के बाद होने वाला इस रॉ के एपिसोड के अंदर बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर को बड़े सैगमेंट को लेकर विज्ञापित किया जा रहा है।इस पीपीवी के अंदर रॉ विमेंस चैंपियन बैकी लिंच अपने टाइटल को असुका के खिलाफ डिफेंड करती हुई नजर आएगी और इस मैच को लेकर यह अफवाह है कि असुका इस मैच को जीत सकती हैं क्योंकि कंपनी इस पूर्व NXT चैंपियन को बड़ा पुश देना चाहती हैं।इस बड़े पीपीवी के बाद होने वाले रॉ में द बीस्ट लैसनर भी दिखाई दे सकते हैं क्योंकि इस पीपीवी के बाद सभी रेसलिंग फैंस को पता चल जाएगा कि रॉयल रंबल मैच कौन जीता है।