अंडरटेकर और स्टिंग के बीच एक मैच सबकी लिस्ट में होगा और हर कोई इसे देखना चाहेगा। सुपर शोडाउन में गोल्डबर्ग और अंडरटेकर के बीच हुए मैच ने साफ कर दिया था कि कौन फिट है और कौन नहीं।ये भी पढ़ें: 5 कारण जो बताते हैं कि क्यों केविन ओवेंस ने डॉल्फ जिगलर को Extreme Rules में कुछ सेकेंड्स में हरायाडैडमैन के नाम से जाने जानेवाले अंडरटेकर ने जिस तरह का प्रदर्शन एक्सट्रीम रूल्स में किया उससे इस बात की संभावना बन जाती है कि ये मैच हो सकता है। ऐसा नहीं है कि हम ये मैच नहीं चाहते थे लेकिन प्रदर्शन के आधार पर इसको ना किए जाने की उम्मीद सी होने लगी थी। चूँकि स्टिंग रिटायरमेंट में हैं और उन्होंने सिर्फ अंडरटेकर के साथ लड़ने के लिए ही उससे बाहर आने की शर्त रखी है तो ये मुमकिन है कि ऐसा हो जाए।वैसे उनका प्रदर्शन कैसा होगा ये अगले आर्टिकल के लिए अच्छा होगा, इस आर्टिकल में हम नज़र डालते हैं कि उनका मैच क्यों हो सकता है:#5 अंडरटेकर की थीम सॉन्ग के दौरान कौवों की आवाज़HERE'S THE END OF THE OPENING #EXTREMERULES VIDEOUNDERTAKER'S EYES ROLLING. STING'S CROW. BOTH THERE. NEXT TO EACH OTHER. WWE ARE ACTUALLY GOING TO DO IT.SUMMERSLAM? pic.twitter.com/WzNXRjrE5T— Alex McCarthy (@AlexM_talkSPORT) July 14, 2019अगर एक्सट्रीम रूल्स के दौरान अंडरटेकर से जुड़ा पैकेज आपने देखा हो तो आप जानते होंगे कि उसमें कौवों की आवाज़ का इस्तेमाल हुआ था। स्टिंग ने WCW के दौरान जो किरदार किया था उसमें कौवों का इस्तेमाल होता था, या यूँ कहें की थीम सॉन्ग में उसका इस्तेमाल होता था। अगर अंडरटेकर के थीम सॉन्ग में उसका इस्तेमाल होता है तो ये आपको बताने के लिए काफी है कि कंपनी दोनों के बीच एक मैच की घोषणा करने की तैयारी कर रही है। वो घोषणा कब होगी ये देखना होगा, लेकिन मैच तो ज़रूर होगा।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं