5 बड़े प्रो रेसलिंग सुपरस्टार्स जो WWE में आते-आते रह गए

द यंग बक्स और एबिस
द यंग बक्स और एबिस

द अमेरिकन वोल्व्स 2013 में WWE में नजर आए थे

द अमेरिकन वोल्व्स भी उन चुनिंदा टैग टीमों में से एक हैं जिनके प्रदर्शन को दुनिया भर में सराहा गया था। डेवी रिचर्ड्स और एडी एडवर्ड्स ROH से लेकर TNA टैग टीम टाइटल्स अपने नाम कर चुके हैं।

2013 में जब वो WWE में नजर आए तो कयास लगाए जाने लगे थे कि उन्होंने कंपनी के साथ डील साइन कर ली है। लेकिन इन खबरों पर से पर्दा तब उठा जब 2014 में उन्होंने TNA का ऑफर स्वीकार किया था।

ये भी पढ़ें: 4 सुपरस्टार्स जिन्होंने WWE के खिलाफ कोर्ट में केस किया

एबिस

एबिस उन लैजेंड सुपरस्टार्स में से एक थे जिन्होंने Impact Wrestling/TNA की सफलता में अहम भूमिका निभाई थी। ये चौंकाने वाली बात रही कि 2006 में WWE द्वारा उन्हें बहुत बड़ा ऑफर दिया गया था और ये भी कहा गया था कि उन्हें अंडरटेकर के साथ फ्यूड मिलेगी।

इसके बजाय एबिस ने TNA के साथ बने रहने का फैसला लिया, जबकि वो जानते थे कि अगर WWE के साथ डील साइन कर वो दुनिया के सबसे लोकप्रिय सुपरस्टार्स में से एक बन सकते थे।

ये भी पढ़ें: WWE की 5 फेमस जोड़ियां जो जल्द ही टूट सकती हैं

Quick Links