एक चीज जो WWE इतिहास के दौरान बार-बार देखने को मिली वो यह है की कोई भी सुपरस्टार बिजनेस से बड़ा नहीं है। यह बात मायने नहीं रखती की कि कोई कितना बड़ा सुपरस्टार है या फैंस उन्हे कितना पसंद करते हैं, अगर इन बड़े सुपरस्टार्स से गलती होगी तो WWE उन्हे कंपनी से बाहर निकालने से भी नहीं हिचकेगा।ये भी पढ़ें:: WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर के बारे में फैंस द्वारा सबसे ज्यादा Google पर किए जाने वाले 10 सवालWWE ने कई मौकों पर फैंस की इच्छा की परवाह न करते हुए उनके चहेते सुपरस्टार्स को कंपनी से बाहर निकाला है। आपको बता दें, कई ऐसे मौके देखने को मिले हैं जब WWE ने किसी सुपरस्टार को बाहर निकालने के थोड़े ही समय बाद उन्हे वापस कंपनी में बुला लिया।इस वक्त WWE में कई ऐसे टॉप सुपरस्टार्स हैं जिन्हें एक वक्त पर कंपनी से लागभग बाहर निकाला जा चुका था और इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं।5.WWE के गोल्डन बॉय- जॉन सीनाJohn Cena Donates $1 Million To Black Lives Matter https://t.co/ENhfOSnNr1 #wwe #johncena— WrestlingNewsSource.Com (@WNSource) June 10, 2020WWE के महानतम सुपरस्टार्स में से एक और 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना को उनके WWE करियर के शुरुआत में कंपनी से लगभग निकाला जा चुका था। आपको बता दें, जॉन सीना ने हाल ही में WWE नेटवर्क की एक डॉक्यूमेंट्री में खुलासा किया था कि करियर की शुरुआत में वह फैंस से कनेक्ट करने में नाकाम रहे थे और उन्हें कंपनी से रिलीज करने का फैसला ले लिया गया था।रिलीज किए जाने से पहले जब जॉन सीना यूरोपियन टूर पर गए हुए थे तो वहां स्टैफनी मैकमैहन ने सीना को साथी सुपरस्टार्स के साथ रैप करते हुए देख लिया था और स्टैफनी ने यही चीज सीना को टीवी पर करने को कहा। जब सीना ने WWE रिंग में रैप किया तो वह तुरंत ही फैंस के बीच लोकप्रिय हो गए और इस प्रकार डॉक्टर ऑफ ठगोनॉमिक्स का जन्म हुआ, साथ ही, उन्हें रिलीज करने का फैसला टाल दिया गया।