#4 अनोखी स्टोरीलाइन्स को वापस लाना
WWE में कई सारी अलग और अनोखी स्टोरीलाइन देखने को मिली है। अंडरटेकर के गिमिक ने इतने सालों में अपने कैरेक्टर में रहकर फैंस का अलग तरह से मनोरंजन किया है।
उनकी दुश्मनी और माइंड गेम्स हर एक फैन के दिमाग मे रह जाते थे। पिछले कुछ सालों से यह चीज़ देखने को नहीं मिल रही थी। 2019 में WWE ने द फीन्ड को सामने लाकर सुपरनेचुरल स्टोरीलाइन की वापसी कराई है।
#3 सबके लिए कुछ न कुछ
WWE ने साल 2019 में स्टोरीलाइन्स को लेकर काफी अच्छा सुधार किया है। पिछले कुछ सालों से WWE में इस प्रकार चीज़ देखने को नहीं मिल रही थी।WWE ने हर एक दुश्मनी में इस प्रकार की चीज़ नहीं डाली है।
WWE में रेसलिंग और स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट की चीज़ें देखने को मिल रही थी लेकिन रुसेव, लाना और बॉबी की स्टोरीलाइन ने अलग प्रकार की ऑडियंस को WWE से परिचित कराया है। WWE ने यह सुधार जरूर किया है।
ये भी पढ़ें:- 7 अनोखी चीज़ें जो साल 2019 में देखने को मिली