रैंडी ऑर्टन vs द फीन्ड- Firefly Funhouse मैच
रैंडी ऑर्टन चाहे Royal Rumble मैच में एंट्री ले रहे हों, लेकिन कार्ड में अक्सर आखिरी समय में बदलाव देखे जाते रहे हैं। द फीन्ड और एलेक्सा ब्लिस के साथ उनकी दुश्मनी समाप्त नहीं हुई है।
TLC 2020 में द वाइपर ने अपने प्रतिद्वंदी को असली में आग लगा दी थी। इस बार भी इनके मैच में कुछ दिलचस्प चीज देखने को मिल सकती है।
फिलहाल फायरफ्लाई फनहाउस मैच ही सबसे बेहतर विकल्प नजर आता है, क्योंकि Wrestlemania 36 में हुए सफल परीक्षण के बाद इस तरह के मैच को दोबारा नहीं करवाया गया है।
Edited by Aakanksha