#4 विल ऑस्प्रे
विल ऑस्प्रे का काम और नाम इंडिपेंडेंट सर्किट में काफी बड़ा है, और वो WWE फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हैं, हालांकि उन्होंने कभी भी WWE की रिंग में कदम नहीं रखा है।
अगर डीन ये फैसला लेते हैं कि उन्हें AEW के साथ नहीं जुड़ना है और वो कहीं और जाकर लड़ना चाहेंगे तो विल ऑस्प्रे एक अच्छा ऑप्शन हैं खासकर इसलिए क्योंकि उनके मूव्ज़ और स्टाइल काफी अलग हैं।
#3 पैक
अगर आपको ये देखना हो कि रिस्क लेना किसे कहते हैं और आखिरकार उसके क्या फायदे होते हैं तो आप नेविल की कहानी देख सकते हैं। कंपनी से जाने वाले नेविल ने जब ऑल एलीट रैसलिंग में एक सरप्राइज़ की तरह एंट्री की तो उन्हें काफी अच्छा रिएक्शन मिला और फैंस अब बस ये देखना चाहते हैं कि वो क्या धमाल करेंगे।
उनके हाई फ़्लाइंग मूव्ज़ और डीन का स्टाइल NXT में एक दूसरे से लड़ चुके हैं, लेकिन उस मैच को उतना समय नहीं दिया गया जितना मिलना चाहिए था, इसलिए अगर इनके बीच एक मैच होता है तो वो ना सिर्फ रैसलिंग बिज़नेस बल्कि फैंस के लिए भी काफी अच्छा होगा।