WrestleMania 34 के 5 मुकाबले जिनकी नींव Elimination Chamber पर रखी जा सकती है

एलिमिनेशन चैंबर रैसलमेनिया 34 से पहले रॉ का आखिरी पे-पर-व्यू है। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि बैरन कॉर्बिन और डीन एम्ब्रोज़ और द मिज़ और जॉन सीना के बीच दुश्मनी की शुरुआत एलिमिनेशन चैंबर से ही हुई थी। यह तो सभी जानते हैं कि इस बार रोमन रेंस के जीतने की संभावना काफी ज्यादा हैं। इस साल के एलिमिनेशन चैंबर की शुरुआत 3 सुपरस्टार्स करेंगे जिसके कारण यह मैच काफी मजेदार बन जाएगा। आइए जानें रैसलमेनिया 34 के लिए 5 ऐसे मैचेस जिनकी शुरुआत एलिमिनेशन चैंबर से हो सकती है।

#5 ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम सैथ रॉलिंस

अगर गौंटलेट मैच से किसी को फायदा हुआ है तो वह ये दो सुपरस्टार्स हैं। रॉलिन्स ने इस मैच में सीना और रेंस दोनों को पिन किया था। अगर किसी सुपरस्टार में ब्रॉन स्ट्रोमैन को पिन करने की काबिलियत है तो वह रॉलिन्स हैं। अगर ऐसा होता तो स्ट्रोमैन उन्हें एलिमिनेट होने के बाद भी काफी सारे पावरस्लैम जरूर देते जैसा कि पिछले साल बैरन ने एम्ब्रोज़ के साथ किया था। हर साल लगभग रैसलमेनिया के सारे मैचेस के रिजल्ट उम्मीद के मुताबिक होते हैं। इन दोनों सुपरस्टार्स ने कभी एक-दूसरे को सिंगल्स मैच में फेस नही किया है जिसके कारण यह मैच काफी मज़ेदार होगा। इसे भी पढ़ें: Elimination Chamber मैच में आकर जॉन सीना को रैसलमेनिया के लिए चुनौती देंगे अंडरटेकर?

#4 इलायस बनाम जॉन सीना

इन दोनों के बीच दुश्मनी की शुरुआत रॉयल रंबल से पहले भी देखी जा चुकी है। हालांकि इस बात के अनुमान लगाए जा रहे हैं कि द अंडरटेकर इन दोनों के बीच में आकर जॉन सीना के साथ रैसलमेनिया में एक मैच लड़ सकते हैं। यह साफ है कि सीना के रैसलमेनिया में लड़ने से कंपनी को काफी फायदा होगा। रैसलमेनिया में जॉन सीना के साथ लड़ने के बाद इलायस को काफी अनुभव मिलेगा। रैसलमेनिया में इन दोनों के मैच को देखने में काफी मजा भी आएगा। हम यह उम्मीद कर सकते हैं कि यह एक शानदार दुश्मनी होगी जिसके बाद सीना द अंडरटेकर के साथ भी लड़ सकते हैं।

#3 ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम द मिज़ (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप - फॉल्स काउंट एनीवेयर मैच)

द मिज़ WWE के महान इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियंस में से एक हैं। हालांकि क्या वह अपनी चैंपियनशिप को किसी और के हाथों में जाने देंगे? स्ट्रोमैन के साथ लड़ने के बाद यह साफ है कि द मिज़ उनसे काफी डरे हुए हैं। WWE यूनिवर्स को भी यह काफी पसंद आया जब स्ट्रोमैन ने द मिज़ को मिज़टूराज से साथ पीटा। एलिमिनेशन चैंबर में भी हमें ऐसे ही बढ़िया पल देखने को मिल सकते हैं। फॉल्स काउंट एनीवेयर स्टीपुलेशन डालने के बाद यह मैच काफी मजेदार बन जाएगा। हालांकि, इन दोनों के मैच में स्ट्रोमैन जीतने की संभावना काफी होगी। लेकिन, क्या फैंस भी ऐसा देखना चाहते हैं?

#2 इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए द मिज़ बनाम सैथ रॉलिंस बनाम फिन बैलर

डीन एम्ब्रोज़ को रैसलमेनिया में सैथ रॉलिन्स को फेस करने का प्लान कैंसिल होने के बाद से ही रॉलिन्स के लिए रैसलमेनिया में काफी कम मैचेस बचे हैं। फिन बैलर के पास भी रैसलमेनिया में कोई अपोनेंट नहीं है। यह मैच एक ऐसा है जो कि रैसलमेनिया के अलावा किसी भी पीपीवी में मेन इवेंट मैच बन सकता है। हालांकि रैसलमेनिया में यह एक मिड कार्ड मैच होगा, लेकिन सैथ रॉलिन्स और फिन बैलर दोनों को ही एक बढ़िया पुश चाहिए और इन तीनों के बीच एक मैच काफी बढ़िया साबित होगा।

#1 ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम जॉन सीना

ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपने सामने आए सभी सुपरस्टार को हराया है जिसमें जॉन सीना का नाम भी शामिल है हालांकि क्या वह ऐसा रैसलमेनिया में भी कर सकते हैं? साल 2009 के एलिमिनेशन चैम्बर में जॉन सीना एक कोड ब्रेकर, 619 और एक स्पीयर खाने के बाद ही एलिमिनेट हुए थे। अगर इस बार स्ट्रोमैन के साथ भी ऐसा होता है और मान लीजिए जॉन सीना उन्हें पिन कर एलिमिनेट कर देते हैं। क्या आपको लगता है कि स्ट्रोमैन सीना को ऐसे ही जाने देंगे? एलिमिनेट होने के बाद भी स्ट्रोमैन सीना को काफी मारेंगे। अगर यह मैच रैसलमेनिया में होता है तो फैंस काफी खुश होंगे। लेखक- अभिषेक कुंडू अनुवादक- ईशान शर्मा