इन मैचों से रैसलमेनिया 34 के लिए फैंस की दिलचस्पी जरूर बढ़ जाएगी।
Advertisement
एलिमिनेशन चैंबर रैसलमेनिया 34 से पहले रॉ का आखिरी पे-पर-व्यू है। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि बैरन कॉर्बिन और डीन एम्ब्रोज़ और द मिज़ और जॉन सीना के बीच दुश्मनी की शुरुआत एलिमिनेशन चैंबर से ही हुई थी। यह तो सभी जानते हैं कि इस बार रोमन रेंस के जीतने की संभावना काफी ज्यादा हैं। इस साल के एलिमिनेशन चैंबर की शुरुआत 3 सुपरस्टार्स करेंगे जिसके कारण यह मैच काफी मजेदार बन जाएगा।
आइए जानें रैसलमेनिया 34 के लिए 5 ऐसे मैचेस जिनकी शुरुआत एलिमिनेशन चैंबर से हो सकती है।
#5 ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम सैथ रॉलिंस
अगर गौंटलेट मैच से किसी को फायदा हुआ है तो वह ये दो सुपरस्टार्स हैं। रॉलिन्स ने इस मैच में सीना और रेंस दोनों को पिन किया था। अगर किसी सुपरस्टार में ब्रॉन स्ट्रोमैन को पिन करने की काबिलियत है तो वह रॉलिन्स हैं। अगर ऐसा होता तो स्ट्रोमैन उन्हें एलिमिनेट होने के बाद भी काफी सारे पावरस्लैम जरूर देते जैसा कि पिछले साल बैरन ने एम्ब्रोज़ के साथ किया था।
हर साल लगभग रैसलमेनिया के सारे मैचेस के रिजल्ट उम्मीद के मुताबिक होते हैं। इन दोनों सुपरस्टार्स ने कभी एक-दूसरे को सिंगल्स मैच में फेस नही किया है जिसके कारण यह मैच काफी मज़ेदार होगा।
इसे भी पढ़ें: Elimination Chamber मैच में आकर जॉन सीना को रैसलमेनिया के लिए चुनौती देंगे अंडरटेकर?