# लार्स सुलिवन को आगे बढ़ना होगा
मैच कैसा रहा और कैसा नहीं ये बाद ही बात है, एक थ्री ऑन वन हैंडीकैप मैच को मेन शो में जगह देना ही अपने आप में एक बहुत बड़ी गलती है। सवाल यह है कि आख़िर लार्स सुलिवन जैसे मॉन्स्टर रैसलर को द लूचा हाउस पार्टी के साथ लगातार मैच क्यों लड़वाए जा रहे हैं।
इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि द लूचा हाउस पार्टी एक टैलेंटेड टैग टीम है, वह अलग बात है कि उन्हें अपनी प्रतिभा के अनुसार मौके नहीं मिल रहे। मगर लार्स सुलिवन सिंगल्स मैचों के जरिये अधिक सफलता हासिल कर सकते हैं।
# लैसनर का कैश इन का प्रयास
पॉल हेमन लगातार अपने क्लाइंट के कैश इन को टीज़ कर रहे हैं, मगर ऑफिशियल कैश इन अभी तक भी नहीं हो सका है। फैंस उम्मीद लगाए बैठे थे कि लैसनर का कैश इन पूरी इवेंट में धमाल मचा देगा किन्तु फिर से WWE के माइंड गेम्स।
सबसे ख़राब रणनीति यही रही है कि WWE पहले से ही द बीस्ट के कैश इन मोमेंट को टीज़ करने में लगी हुई है। सरप्राइज़ कैश इन में क्या बुराई है, क्या इससे लैसनर को ठेस पहुंचेगी। लगातार कैश इन के प्रयासों के असफल रहने के कारण फैंस का ध्यान भटक रहा है और आने वाले समय में चीजें और भी बदतर स्थिति में पहुँच सकती है।
Published 08 Jun 2019, 12:43 IST