# मैच क्लीन रूप से नहीं हुए समाप्त
ऐसा साल 2019 में कई बार हो चुका है कि किसी WWE मैच का फिनिश विवाद का कारण बना हो। सुपर शोडाउन के सभी मैचों के फिनिश पर आप नजर डालेंगे तो आपको एक नहीं, दो नहीं बल्कि कई मैच मिल जाएँगे जिनका फिनिश क्लीन नहीं रहा।
लार्स सुलिवन को डिसक्वालिफ़िकेशन के जरिये जीत मिली, शेन मैकमैहन को ड्रू मैकइंटायर की मदद से और WWE चैंपियन कोफ़ी किंग्सटन को भी ज़ेवियर वुड्स की वजह से जीत मिली है।
यह भी पढ़ें: 3 स्पीयर और 1 जैकहैमर के बाद भी नहीं मानी अंडरटेकर ने हार
# गोल्डबर्ग और अंडरटेकर के बीच मेन इवेंट
गोल्डबर्ग और अंडरटेकर आमने सामने हों तो कोई रैसलिंग फैन रिंग से अपनी नजर हटाना क्यों चाहेगा। WWE ने मैच कार्ड में इस मुक़ाबले को शामिल कर निःसन्देह बहुत अच्छा फैसला लिया मगर मेन इवेंट बनाकर सबसे बड़ी गलती भी की है।
क्या WWE के अधिकारियों के दिमाग में पहले से ही यह बात घूम रही थी कि आधे से अधिक दर्शक केवल गोल्डबर्ग और अंडरटेकर का मैच देखन चाहते हैं। दोनों की उम्र पचास को पार कर चुकी है और एक अच्छे मैच का ना होना इन दो दिग्गज रैसलर्स की गलती नहीं है। क्राउन ज्वेल में जो हुआ उसके बाद भी WWE ने अंडरटेकर पर रिस्क लिया और एक बार असफल रही।