# सर्वाइवर सीरीज की स्टोरीलाइंस को लंबा खींचना चाहिए
सर्वाइवर सीरीज में रेसलर्स अपनी ब्रांड को ज्यादा ताकतवर दिखाने का प्रयास करते हैं लेकिन इसके बाद आमतौर पर ऐसा देखा जाता है कि सर्वाइवर सीरीज को दरकिनार कर सुपरस्टार्स पहले की तरह उन्हीं पुरानी फ्यूड्स में शामिल हो जाते हैं।
उदाहरण के तौर पर देखा जाए तो स्मैकडाउन में शामिल बैरन कॉर्बिन और रोमन रेंस इन दिनों एक-दूसरे के सबसे बड़े दुश्मन हैं। वहीँ रैंडी ऑर्टन ने भी हाल ही में रिकोशे के साथ टीम बनाकर एक बड़ी दुश्मनी की ओर इशारा किया था।
अब WWE क्रिएटिव टीम और विंस मैकमैहन को यह समझना होगा कि सर्वाइवर सीरीज में जो स्टोरीलाइन जिस ओर जाती दिखाई दें उन्हें उसी दिशा में मोड़ देना चाहिए। अगर उन्हीं स्टोरीलाइंस को अगर रेसलमेनिया 36 तक खींचा जाता है तो और भी बेहतर स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
यह भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाली चीजें जो सर्वाइवर सीरीज में हो सकती हैं